ETV Bharat / state

MP Guna: काम का भुगतान नहीं होने से दुखी ठेकेदार ने मांगी धरना देने की परमिशन - काम का भुगतान नहीं होने से दुखी ठेकेदार

गुना में पीडब्लूडी के काम कराने वाले एक ठेकेदार ने विभाग के बाहर धरना देने की अनुमति मांगी है. ठेकेदार का कहना है कि उसने अपनी पत्नी के गहने और घर का ट्रैक्टर बेचकर काम कराया है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने 3 साल बाद भी उसका भुगतान नहीं किया.

contractor sought permission to protest
काम का भुगतान नहीं होने से दुखी ठेकेदार ने मांगी धरना देने की परमिशन
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:32 PM IST

गुना। मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग की कारस्तानी हमेशा चर्चा में रहती है. गुना में आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक मनीष शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एक पत्र लिखकर कार्यालय के बाहर धरना आंदोलन करने की अनुमति मांगी है. पीड़ित ठेकेदार ने पत्र में लिखा है कि अपनी पत्नी के जेवर और ट्रैक्टर बेचकर टेंडर की शर्तों को पूर्ण करते हुए मरम्मत कार्य किया है. लेकिन 3 साल गुजरने के बाद आज तक उसकी कंपनी को सरकारी कार्य का भुगतान नहीं किया गया.

3 साल बीतने के बाद भुगतान नहीं : ठेकेदार मनीष शर्मा का कहना है कि इस कारण उसकी आर्थिक हालात बिगड़ने लगे हैं. मनीष शर्मा ने पत्र में पीके श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लिखा है कि उनकी कार्यप्रणाली बेहद लचर है. पीके श्रीवास्तव ने विश्वास में लेकर आदित्य कंस्ट्रक्शन से लाखों रुपए के सरकारी काम करा लिए. लेकिन 3 साल गुजरने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया. ठेकेदार ने बताया कि उनके द्वारा कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई लेकिन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा सरकारी कार्य का भुगतान नहीं किया गया.

गुना जिले की ये खबरें भी पढ़ें..

कार्यपालन यंत्री ने दिया आश्वासन : ठेकेदार मनीष शर्मा ने बताया कि वह कार्यपालन यंत्री कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, ठेकेदार के पत्र के जवाब में कार्यपालन यंत्री पीके श्रीवास्तव ने पत्र भेजकर जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है. कार्यपालन यंत्री ने पत्र में लिखा है कि वरिष्ठ कार्यालय से भुगतान के लिए राशि की मांग की गई है. हालांकि पीके श्रीवास्तव द्वारा भोपाल पत्र लिखे हुए काफी समय गुजर गया है, लेकिन अब तक ठेकेदार को एक पैसे का भी भुगतान नहीं हो पाया है.

गुना। मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग की कारस्तानी हमेशा चर्चा में रहती है. गुना में आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक मनीष शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एक पत्र लिखकर कार्यालय के बाहर धरना आंदोलन करने की अनुमति मांगी है. पीड़ित ठेकेदार ने पत्र में लिखा है कि अपनी पत्नी के जेवर और ट्रैक्टर बेचकर टेंडर की शर्तों को पूर्ण करते हुए मरम्मत कार्य किया है. लेकिन 3 साल गुजरने के बाद आज तक उसकी कंपनी को सरकारी कार्य का भुगतान नहीं किया गया.

3 साल बीतने के बाद भुगतान नहीं : ठेकेदार मनीष शर्मा का कहना है कि इस कारण उसकी आर्थिक हालात बिगड़ने लगे हैं. मनीष शर्मा ने पत्र में पीके श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लिखा है कि उनकी कार्यप्रणाली बेहद लचर है. पीके श्रीवास्तव ने विश्वास में लेकर आदित्य कंस्ट्रक्शन से लाखों रुपए के सरकारी काम करा लिए. लेकिन 3 साल गुजरने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया. ठेकेदार ने बताया कि उनके द्वारा कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई लेकिन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा सरकारी कार्य का भुगतान नहीं किया गया.

गुना जिले की ये खबरें भी पढ़ें..

कार्यपालन यंत्री ने दिया आश्वासन : ठेकेदार मनीष शर्मा ने बताया कि वह कार्यपालन यंत्री कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, ठेकेदार के पत्र के जवाब में कार्यपालन यंत्री पीके श्रीवास्तव ने पत्र भेजकर जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है. कार्यपालन यंत्री ने पत्र में लिखा है कि वरिष्ठ कार्यालय से भुगतान के लिए राशि की मांग की गई है. हालांकि पीके श्रीवास्तव द्वारा भोपाल पत्र लिखे हुए काफी समय गुजर गया है, लेकिन अब तक ठेकेदार को एक पैसे का भी भुगतान नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.