गुना। जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस सहित पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठनों ने हनुमान चौराहा स्थित सत्संग भवन में एकत्रित होकर लौह पुरुष के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया. सभी वक्ताओं ने पटेल द्वारा आजादी के बाद देश की 500 से ज्यादा रियासतों का भारत में विलय करने के असाधारण योगदान के लिए उनका स्मरण किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय एवं मानसिंह परसौदा ने बताया कि सरदार वल्लभाई पटेल हमेशा देश जोड़ने और एकता की बात करते थे.
भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र : कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी सरदार पटेल की तरह का प्रयास करते हुए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, ताकि देश में जाति, सम्प्रदाय और धर्म के नाम पर बढ़ रही नफरत को समाप्त किया जा सके. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र तिवारी ने किया. इससे पूर्व सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चौराहा मंदिर पुजारी पंडित राम लखन शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस द्वारा देश की एकता अखंडता एवं सार्वभौमिकता की शपथ ली गई।