राजगढ़। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नसीहत दी है. कांग्रेस के अंदर चाटुकारिता से परेशान हैं विधायक लक्ष्मण सिंह. कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आखिरकार मल्लिकार्जुन खड़गे निर्वाचित हो गए हैं. लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद अब कांग्रेस के अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है. दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस पार्टी के अंदर चाटुकारिता पर एतराज जताते हुए AICC के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नसीहत दी है.
-
प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर "चमचागिरी"के सारे रिकॉर्ड कुछ पार्टी के लोगों ने तोड़ दिए हैं।इस तरह के लोगों से पार्टी "उपहास"का केंद्र बिंदु बन जाती है।नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा है वो ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे! @INCIndiaLive @BJP4India
— lakshman singh (@laxmanragho) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर "चमचागिरी"के सारे रिकॉर्ड कुछ पार्टी के लोगों ने तोड़ दिए हैं।इस तरह के लोगों से पार्टी "उपहास"का केंद्र बिंदु बन जाती है।नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा है वो ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे! @INCIndiaLive @BJP4India
— lakshman singh (@laxmanragho) October 19, 2022प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर "चमचागिरी"के सारे रिकॉर्ड कुछ पार्टी के लोगों ने तोड़ दिए हैं।इस तरह के लोगों से पार्टी "उपहास"का केंद्र बिंदु बन जाती है।नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा है वो ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे! @INCIndiaLive @BJP4India
— lakshman singh (@laxmanragho) October 19, 2022प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर "चमचागिरी"के सारे रिकॉर्ड कुछ पार्टी के लोगों ने तोड़ दिए हैं।इस तरह के लोगों से पार्टी "उपहास"का केंद्र बिंदु बन जाती है।नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा है वो ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे! @INCIndiaLive @BJP4India
— lakshman singh (@laxmanragho) October 19, 2022
राहुल गांधी की तुलना राम से करने पर आपत्ति : विधायक लक्ष्मण सिंह ने tweet करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर चमचागिरी के सारे रिकॉर्ड कुछ पार्टी के लोगों ने तोड़ दिए हैं. इस तरह के लोगों से पार्टी उपहास का केंद्र बिंदु बन जाती है. नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा है कि वो ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे. बता दें कि AICC अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मण सिंह ने शशि थरूर का समर्थन किया था. लक्ष्मण सिंह ने खुलकर शशि थरूर के पक्ष में प्रचार किया था. (Take action against sycophants) (Advice newly elected president)