गुना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वीडी शर्मा को चुने जाने पर श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बयान दिया है. महेंद्र सिसोदिया ने कहा कि कमलनाथ हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं. पार्टी प्रदेश में काम कर रही है.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की संभावनाओं पर मंत्री सिसोदिया ने कहा वे एक बहुत कुशल संगठक हैं. वे बहुत परिपक्व नेता हैं, यह हम पहले भी बोल चुके हैं. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला हाईकमान लेगा. उसके बाद ही उसे कमान सौंपी जाएगी. उन्होनें कहा कि बीजेपी ने वी डी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है इससे हमें क्या लेना देना है.
बता दें बीजेपी ने खजुराहो सांसद वी डी शर्मा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.जिसको लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है.