गुना। "कभी अलविदा न कहना"... गाते-गाते नेता जी भावुक हो गए. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा में शिवराज कैबिनेट के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अलग ही अंदाज में नजर आए. पत्रकारों के साथ बात करते हुए मंत्री सिसोदिया ने पार्श्व गायक लीजेंड किशोर कुमार के गीत गाए. गाने में मंत्री सिसोदिया मशगूल हो गए कि पत्रकारों के बीच 12 फिल्मी गीत गा डाले. "कभी अलविदा न कहना" इस गीत को गाते वक्त पंचायत मंत्री भावुक हो गए और गीत का अंतरा दोहराकर मंत्री सिसोदिया ने कभी अलविदा न होने का इशारा किया.
शिवराज का नया दांव: पंचायत मंत्री ने पहली बार पत्रकारों के बीच अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है. ये विकास यात्रा सभी ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगी. प्रदेश सरकार चाहती है कि विधानसभा चुनाव से पहले विकास यात्रा में जनता और सरकार के बीच समन्वय स्थापित हो. विकास यात्रा के समन्वय भी मंत्रियों की भी भागीदारी हो. किसी भी प्रकार के निराशाजनक परिणाम यात्रा में देखने को न मिलें इसलिए समन्वय स्थापित करने के लिए ही मंत्री पत्रकारों और जनता से अपना जुड़ाव बढ़ा रहे हैं.
Rewa: बीजेपी विधायक ने बनाए मिट्टी के बर्तन, देखकर कुम्हार भी रह गए दंग
जीना यहां मरना यहां: मंत्री सिसोदिया का अलग अंदाज पहली बार देखने को मिला. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने लगभग 3 घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. राजनीतिक प्रोटोकॉल तोड़कर मंत्री कैजुअल लुक में जींस जैकिट पहने हुए नजर आए. पंचायत मंत्री ने चर्चा के दौरान सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की. शहर को कैसे विकास का मॉडल बनाया जाए इसे लेकर भी सुझाव आमंत्रित किए. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने फिल्मी गीत सुनाए तो पत्रकारों ने किया तालियां बजाकर स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने पार्श्व गायक मुकेश का गीत "जीना यहां मरना यहां" गाते हुए पत्रकारों के एकत्रीकरण का समापन किया .