गुना। जिले के युवराज क्लब में दो दिवसीय कृषक विज्ञान मेले का शुभारंभ श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की तरक्की में किसानों का बड़ा योगदान है. वर्तमान समय में खेती-किसानी की पद्धति बदली है अब नवीन तकनीक आ गई है. किसान उन्नत तकनीक का उपयोग करें.
उन्होंने कहा कि खेती फायदे का सौदा बने और किसानों की आय में वृद्धि हो इसके लिए किसान भाई नगद खेती की ओर बढ़े. साथ ही कृषि मंत्रालय और कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं. उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि वे शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए मॉनिटरिंग तंत्र विकसित करें और इसके लिए कार्य योजना बनाएं.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब तक 21 हजार करोड़ रुपए की राशि फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों को माफ कर चुकी है. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 54 हजार करोड़ रुपए किसानों का फसल ऋण माफ करेगी. उन्होंने किसानों को खेती किसानी के महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए बने मेघदूत मोबाइल ऐप की जानकारी दी और उसका उपयोग करने की समझाइश किसान भाइयों को दी है.