गुना। प्रदेश नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह आरोन तहसील के ककरुआ गांव में एक भागवत कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने आरती की और लोगों को संबोधित भी किया. साथ ही मंत्री जयवर्धन सिंह ने कई अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शिरकत किया.
इन कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री जयवर्धन सिंह
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत 50 लाख रुपए की लागत से बने भवन का किया उद्घाटन.
शासकीय महाविद्यालय आरोन के वार्षिकोत्सव में भाग लिया और छात्रों को पुरस्कार वितरित किए.
शहर में चल रहे स्टेडियम के निर्माण कार्य का जायजा लिया.
कौटिल्य एकेडमी प्रोग्राम के तहत बच्चों से मुलाकात की.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि, आरोन में कई विकास कार्य चल रहें हैं. जिनमें रैन बसेरा और पावर ग्रिड का निर्माण शामिल है. इस पावर ग्रिड से करीब 20 गांवों को बिजली मिल सकेगी.
गेहूं की फसल की बंपर पैदावार
नगरी प्रशासन मंत्री ने कहा कि, इस बार गेहूं की बंपर फसल आ रही है. हम पूरा ध्यान रखेंगे कि खरीदी केंद्रों पर किसानों को तुलाई में कोई दिक्कत ना आए. साथ ही उन लोगों का भी ख्याल रखा जाएगा, जिनके आवास स्मार्ट सिटी के तहत हटाए गए हैं, उन्हें नए आवासों में शिफ्ट करने की व्यवस्था की जाएगी.