गुना। कोरोना वायरस से बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में इनदिनों लॉकडाउन किया गया है. सभी दुकाने बंद हैं, लोग घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसका फायदा उठाकर चोरों का गिरोह सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला चाचौड़ा तहसील के बीना नगर में देखने को मिला. जहां चोरो ने एक ज्वेलरी शॉप की शटर तोड़कर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया. हैरानी की बात ये है कि, यह दुकान बस स्टैंड पर है, जो पुलिस के चेक पोस्ट से महज 50 कदम की दूरी पर है.
जिससे दुकानदारों में डर का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है