ETV Bharat / state

पटवारी ने 'शिव'राज-सिंधिया पर साधा निशाना, कहा- सत्ता से बाहर होंगे नोट वाले सीएम

गुना जिला पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा, '10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आने के बाद वोट वाले मुख्यमंत्री सरकार में होंगे और नोट वाले सीएम शिवराज सत्ता से बाहर हो जाएंगे.'

Jeetu Patwari targeted bjp
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:24 PM IST

गुना। कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे जीतू पटवारी शनिवार को गुना पहुंचे, जहां उन्होंने शिवराज सरकार और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने दावा किया, '10 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तो शिवराज सिंह सत्ता से बाहर होंगे और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे.' इसके अलावा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए जीतू पटवारी ने सिंधिया के ट्रस्ट पर बेशकीमती जमीन को मामूली कीमत पर हड़पने का आरोप लगाया.

जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर बोला हमला

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने पहले विधायकों की बोली 35 करोड़ रुपए में लगाई. अब इसे बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये तक कर दी गई है.' उन्होंने कहा, 'प्रदेश में एक नेता ऐसा है, जो नोट देकर मुख्यमंत्री बना है. एक नेता ऐसा है, जो वोट के दम पर जनता की सेवा करना चाहता है.' वहीं जीतू पटवारी ने दावा किया है, '10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आने के बाद वोट वाले मुख्यमंत्री सरकार में होंगे और नोट वाले सीएम शिवराज सत्ता से बाहर हो जाएंगे.'

पढ़े: 10 नवंबर के बाद शिवराज को देना पड़ेगा इस्तीफा लिखकर रख लेंः जीतू पटवारी

विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल लोधी जैसे विधायक को भाजपा ने खरीद लिया, जबकि राहुल लोधी जब इंदौर के अस्पताल में भर्ती हुए थे, तो उनकी रोज बात होती थी, लोधी उस समय भाजपा के विरोधी थे और कांग्रेस के साथ जनता की सेवा करने की बात कहते थे. बीजेपी द्वारा लालच देने पर लोधी उनके साथ चले गए.'

कर्ज माफी की बात को लेकर जीतू पटवारी ने कहा, 'शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कर्ज माफी नहीं होने की बात को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते रहे है, लेकिन उनके ही मंत्री कमल पटेल ने स्वीकार किया है कि किसानों का कर्जा माफ हुआ है, बल्कि जितनी संख्या कांग्रेस बताती थी. असल में उससे अधिक किसानों का कर्जा माफ हो चुका है. इस मुद्दे पर भाजपा झूठी साबित हो चुकी है.'

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अहंकार की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. पटवारी ने कहा, 'इन नेताओं का मैं हूं बीजेपी का यह अहंकार प्रदेश का वोटर चकनाचूर कर रहा है, सिंधिया कांग्रेस सरकार पर वल्लभ भवन में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते थे, जबकि सिंधिया एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा 143 हेक्टेयर जमीन केवल 15 सौ रुपए में अपने नाम करवा ली. यह सिंधिया का असली चेहरा है.' सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए जीतू पटवारी ने कहा 'इन लोगों के चेहरे पर बिकाऊ लिखा हुआ है. इनकी आने वाली पीढ़ियां भी इस दंश से मुक्त नहीं हो सकेंगी.'

गुना। कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे जीतू पटवारी शनिवार को गुना पहुंचे, जहां उन्होंने शिवराज सरकार और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने दावा किया, '10 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तो शिवराज सिंह सत्ता से बाहर होंगे और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे.' इसके अलावा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए जीतू पटवारी ने सिंधिया के ट्रस्ट पर बेशकीमती जमीन को मामूली कीमत पर हड़पने का आरोप लगाया.

जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर बोला हमला

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने पहले विधायकों की बोली 35 करोड़ रुपए में लगाई. अब इसे बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये तक कर दी गई है.' उन्होंने कहा, 'प्रदेश में एक नेता ऐसा है, जो नोट देकर मुख्यमंत्री बना है. एक नेता ऐसा है, जो वोट के दम पर जनता की सेवा करना चाहता है.' वहीं जीतू पटवारी ने दावा किया है, '10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आने के बाद वोट वाले मुख्यमंत्री सरकार में होंगे और नोट वाले सीएम शिवराज सत्ता से बाहर हो जाएंगे.'

पढ़े: 10 नवंबर के बाद शिवराज को देना पड़ेगा इस्तीफा लिखकर रख लेंः जीतू पटवारी

विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल लोधी जैसे विधायक को भाजपा ने खरीद लिया, जबकि राहुल लोधी जब इंदौर के अस्पताल में भर्ती हुए थे, तो उनकी रोज बात होती थी, लोधी उस समय भाजपा के विरोधी थे और कांग्रेस के साथ जनता की सेवा करने की बात कहते थे. बीजेपी द्वारा लालच देने पर लोधी उनके साथ चले गए.'

कर्ज माफी की बात को लेकर जीतू पटवारी ने कहा, 'शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कर्ज माफी नहीं होने की बात को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते रहे है, लेकिन उनके ही मंत्री कमल पटेल ने स्वीकार किया है कि किसानों का कर्जा माफ हुआ है, बल्कि जितनी संख्या कांग्रेस बताती थी. असल में उससे अधिक किसानों का कर्जा माफ हो चुका है. इस मुद्दे पर भाजपा झूठी साबित हो चुकी है.'

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अहंकार की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. पटवारी ने कहा, 'इन नेताओं का मैं हूं बीजेपी का यह अहंकार प्रदेश का वोटर चकनाचूर कर रहा है, सिंधिया कांग्रेस सरकार पर वल्लभ भवन में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते थे, जबकि सिंधिया एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा 143 हेक्टेयर जमीन केवल 15 सौ रुपए में अपने नाम करवा ली. यह सिंधिया का असली चेहरा है.' सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए जीतू पटवारी ने कहा 'इन लोगों के चेहरे पर बिकाऊ लिखा हुआ है. इनकी आने वाली पीढ़ियां भी इस दंश से मुक्त नहीं हो सकेंगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.