ETV Bharat / state

पत्नी के लिए 'पाताल' से लाया पानी, अब प्रशासन करेगा सम्मान - Bhanpura Baba Village of Binaganj Block

पति-पत्नी का प्रेम सागर जैसा विशाल है तो कुएं जितना गहरा भी होता है. यह वाक्य अब सिर्फ कहावत नहीं रहा. गुना जिले के बीनागंज ब्लॉक के भानपुरा बाबा गांव निवासी भारत सिंह मेर ने इसे हकीकत में बदल दिया है.

Husband dug 31 feet deep well for wife
पत्नी के लिए खोदा कुआ
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 4:08 PM IST

गुना। बीनागंज ब्लॉक के भानपुरा बाबा गांव में एक पति ने पत्नी की परेशानी देख एक ऐसा काम किया जिसे अनूठे प्रेम की मिसाल कहें तो गलत नहीं होगा. भानपुर बाबा गांव में रहने वाले 46 साल के भरत सिंह ने पत्नी सुशीला की परेशानी को दूर करने के लिए 15 दिन के भीतर 31 फीट गहरा कुआ खोद दिया. अब जिलेभर में उनके काम की तारीफ हो रही है.

पत्नी के लिए खोदा कुआ

पीने के पानी के लिए भरत सिंह की पत्नी को रोजाना आधा किलोमीटर दूर पैदल हैंडपंप पर जाना पड़ता था, जिसमें उसे काफी परेशानी होती थी. इस परेशानी को दूर करने के लिए पति भरत सिंह ने खुद ही अपने घर में कुआं खोद दिया. भारत सिंह मेर का पत्नि प्रेम देख प्रशासन उनके सम्मान की तैयारी कर रहा है.

भारत सिंह मेर ने जब कुआ खोदना शुरु किया, तो पहले दिन पत्नि को भी हंसी आई कि ऐसा भला कोई करता है? लेकिन भारत का दृढ़ निश्चय फौलाद की तरह पक्का था. देखते ही देखते भारत ने 31 फीट गहरा और साढ़े 4 फीट चौड़ा कुआ खोद दिया. इसके चारों तरफ पक्की दीवार भी बनाई.

अब भारत की पत्नी सुशीला को पानी लेने हैंडपंप पर नहीं जाना पड़ रहा है. पत्नि सुशीला के पति भारत का प्रेम और मेहनत देखकर पूरा गांव उनकी मिसाल दे रहा है. वहीं कलेक्टर के संज्ञान में जब यह बात आई तो उन्होंने भारत की प्रशंसा की और सम्मानित करने का ऐलान किया है. जिला प्रशासन अब भारत की पत्नि सुशीला को पीएम आवास भी दिला रहा है.

गुना। बीनागंज ब्लॉक के भानपुरा बाबा गांव में एक पति ने पत्नी की परेशानी देख एक ऐसा काम किया जिसे अनूठे प्रेम की मिसाल कहें तो गलत नहीं होगा. भानपुर बाबा गांव में रहने वाले 46 साल के भरत सिंह ने पत्नी सुशीला की परेशानी को दूर करने के लिए 15 दिन के भीतर 31 फीट गहरा कुआ खोद दिया. अब जिलेभर में उनके काम की तारीफ हो रही है.

पत्नी के लिए खोदा कुआ

पीने के पानी के लिए भरत सिंह की पत्नी को रोजाना आधा किलोमीटर दूर पैदल हैंडपंप पर जाना पड़ता था, जिसमें उसे काफी परेशानी होती थी. इस परेशानी को दूर करने के लिए पति भरत सिंह ने खुद ही अपने घर में कुआं खोद दिया. भारत सिंह मेर का पत्नि प्रेम देख प्रशासन उनके सम्मान की तैयारी कर रहा है.

भारत सिंह मेर ने जब कुआ खोदना शुरु किया, तो पहले दिन पत्नि को भी हंसी आई कि ऐसा भला कोई करता है? लेकिन भारत का दृढ़ निश्चय फौलाद की तरह पक्का था. देखते ही देखते भारत ने 31 फीट गहरा और साढ़े 4 फीट चौड़ा कुआ खोद दिया. इसके चारों तरफ पक्की दीवार भी बनाई.

अब भारत की पत्नी सुशीला को पानी लेने हैंडपंप पर नहीं जाना पड़ रहा है. पत्नि सुशीला के पति भारत का प्रेम और मेहनत देखकर पूरा गांव उनकी मिसाल दे रहा है. वहीं कलेक्टर के संज्ञान में जब यह बात आई तो उन्होंने भारत की प्रशंसा की और सम्मानित करने का ऐलान किया है. जिला प्रशासन अब भारत की पत्नि सुशीला को पीएम आवास भी दिला रहा है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.