गुना। जिले में पिछले 24 घंटों से जोरदार बारिश जारी है, इस दौरान जिले के चांचौड़ा ब्लॉक में स्थित सानई गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, सोमवार 8 बजे शुरू हुई बारिश के दौरान इस गांव में स्थित एक नाला उफान पर है. जिसके चलते सानई पुलिस चौकी पानी में डूब गई है.
पानी में डूबी चौकी, रेस्क्यू किए गए पुलिसकर्मी
भारी बारिश का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी है, आसपास के घर पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, अपने घरों को पानी में डूबता देख ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए गांव के बाहर पेड़ों के नीचे बैठ गए हैं, कुछ लोगों ने पास ही खड़ी बसों में बैठकर अपनी जान बचाई, महिलाएं और बुजुर्ग मुश्किल से गांव के बाहर पहुंच पा रहे हैं, लोग छोटे-छोटे बच्चों को गोद में उठाकर गांव से बाहर निकल रहे हैं, बारिश के दौरान चौकी के अंदर रखा रिकॉर्ड बचाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मी भी वहीं फंसकर रह गए हैं, जिन्हें बाद में कुंभराज पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
गरीबों को बांटा जाने वाला राशन भी भीगा
इस बारिश में लोगों का अनाज पूरी तरह भींग चुका है, खाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, ग्रामीण परेशान हैं और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची, तो पता चला कि यहां की उचित मूल्य की दुकान में भी 5 से 6 फीट पानी भर गया है, जिस वजह से गरीबों को बांटा जाने वाला राशन भी भीग गया है.
भारी बारिश के बीच दाने-दाने को मोहताज ग्रामीण
ग्रामीण अपना दर्द बयां करते हुए उनके बच्चों के लिए भोजन और राशन की मांग कर रहे हैं, दरअसल भारी बारिश के चलते कुंभराज थाना क्षेत्र के सानई गांव में पुलिस चौकी, उचित मूल्य की दुकान, उप स्वास्थ्य केंद्र समेत लगभग आधा दर्जन शासकीय भवन और आसपास की बस्तियों में 4 से 5 फीट पानी भर गया है.
पुलिस चौकी का सारा रिकॉर्ड पानी में भीगा
इलाके में पानी भरने से पुलिस चौकी का सारा रिकॉर्ड पानी में भीग गया है, वहीं बारिश के दौरान चौकी प्रभारी 3 घंटे तक टाड़ पर खड़े रहे, इस दौरान गरीबों का राशन, बक्से, बिस्तर, लकड़ी चारपाई आदि उनके सामने बहते रहे और वह अपनी जान बचा कर पेड़ के नीचे और बस में बैठकर रात गुजरने का इंतजार करते रहे. ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर गुना कलेक्टर को दूरभाष पर लोगों की समस्याओं से अवगत कराया तब कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को तत्काल गांव भेज कर, राशन पानी की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा.