गुना। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का चैलेंज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को चैलेंज दिया था कि वे जयवर्द्धन सिंह के सामने राघोगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़कर देख लें तो उन्हें हकीकत पता चल जाएगी. इसके बाद पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पलटवार करते कहा था कि जयवर्द्धन सिंह कोई तोप नहीं हैं, जो उनके सामने चुनाव लड़ने में दिक्कत आये. यदि पार्टी आदेश देगी तो जयवर्द्धन सिंह के सामने राघोगढ़ में जाकर विधानसभा चुनाव लडूंगा.
भाजपा का वोट प्रतिशत गिराः मंत्री सिसोदिया के बयान पर अब दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्द्धन सिंह ने चुटकी लेते हुए प्रतिक्रिया दी कि पंचायत मंत्री का राघोगढ़ में स्वागत है. भाजपा यदि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को निपटाना चाहेगी तो उन्हें जरूर राघोगढ़ भेजेगी. जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि पूरी राघोगढ़ विधानसभा भाजपा मुक्त हो चुकी है. नगरपालिका से लेकर पंचायत के चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भाजपा का वोट प्रतिशत भी गिरा है. इस संबंध में भाजपा का मानना है उनका इस बार पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदशर्न रहा. भारतीय जनता पार्टी ने 24 साल बाद यहां नगरपालिका चुनाव में 8 सीटे जीतने में सफलता पाई है.
राजनीतिक गलियारों में छाए दिग्गी राजा, एक साथ दिखी राजघराने की 3 पीढ़ी
गुना में दोनों पक्षों में तीखी बयानबाजीः राघोगढ़ नगरपालिका में हार के बाद आज भाजपा ने भी समीक्षा बैठक की जिसमें "अबकी बार 200 पार" का नारा दिया गया. भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार नगरपालिका चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वोट प्रतिशत के साथ-साथ सीटें भी दोगुनी हो गई हैं. चुनावी वर्ष में नेताओं के बीच परस्पर बयानबाजी का दौर जारी है. जहां एक ओर दिग्विजय सिंह का खेमा तैनात है. वहीं दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया का खेमा तलवार खींचे तैयार खड़ा हुआ है. गुना में दोनों पक्षों के बीच तीखी बयानबाजी जारी है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दो राजघरानों राजनीतिक लड़ाई काफी दिलचस्प मानी जा रही है.