गुना। आरोन नगर परिषद में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है यहां का प्रोटोकॉल. नगर परिषद में लगाई गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तस्वीरों को हटा दिया गया है. जब से कांग्रेस ने अपने परिषद का गठन किया है तभी से यहां की तस्वीर बदल गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य भाजपा नेताओं की तस्वीरों को हटाकर एक कोने में रख दिया गया है.
MP Poster Politics सतना में कांग्रेस के पोस्टर से गायब अजय सिंह की तस्वीर, चर्चाओं का बाजार गर्म
कांग्रेस के कब्जे के बाद भाजपा नेताओं की तस्वीरें हटाई गईं: आरोन नगर परिषद में सत्ता में बैठी भाजपा सरकार से जुड़े किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई गई. सभी नेताओं की तस्वीरों को उतार कर एक तरफ रख दिया गया है. वर्तमान नगर परिषद से पहले अध्यक्ष पद की कुर्सी भाजपा के कब्जे में थी, जब तक भाजपा सत्ता में रही तब तक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की तस्वीरें नगर परिषद की दीवारों की शोभा बढ़ाती रहीं. लेकिन कांग्रेस का कब्जा होने के बाद नगर परिषद की दीवारों से मुख्यमंत्री समेत नई नेताओं की तस्वीरें हटा दी गई.
कांग्रेस के वचन पत्र से राहुल गांधी गायब, बीजेपी ने ली चुटकी
दिग्विजय-जयवर्द्धन को नेता मानते हैं कांग्रेसी: इस मामले में जब कांग्रेस के नेताओं से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वे केवल दिग्विजय सिंह और जयवर्द्धन सिंह को अपना नेता मानते हैं. उनके ही प्रयासों से आरोन में कांग्रेस की नगर परिषद का गठन हुआ है. दरअसल राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आरोन नगर परिषद में कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा कमजोर हुई है. हालांकि जितनी भी सरकारी योजनाएं हैं वे सभी शिवराज सरकार की देन हैं, लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस आरोन नगर परिषद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तस्वीर लगाने से परहेज कर रही है.
भाजपा नेताओं को नहीं आपत्ति: अपने नेता की तस्वीर हटाने का विरोध भाजपा नेता भी नही कर रहे हैं, भाजपा ने मुख्यमंत्री की तस्वीर हटाने पर अब तक कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. जब भाजपा को ही कोई आपत्ति नहीं है तो नगर परिषद में सीएम की फोटो कैसे लगाई जा सकती है.