गुना। जिले में संचालित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा में एक व्यक्ति के साथ ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के रहने वाले है. जो एक कार में सवार होकर महज गुना में ठगी करने आए थे. पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. खास बात यह है कि पुलिस को इस मामले में 24 घंटे के अंदर सफलता मिल गई है. जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी का सहारा लिया था.
दरअसल एक दिन पहले ही कैंट क्षेत्र में रहने वाले मनोज सोनी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो दोपहर के समय ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 5 हजार रूपये जमा करने पहुंचे थे. बैंक के अंदर उन्हें चार लोग मिले जिन्होंने लाइन लंबी होने का हवाला देते हुए 5 हजार रूपये ले लिए और बदले में एक रुमाल में 80 हजार रूपये होने की बात कहकर रुमाल मनोज सोनी को पकड़ा दिया.
मनोज इस बात पर राजी हो गए कि जब उनके पास चारों व्यक्तियों के 80 हजार रूपये हैं तो उनके 5 हजार कहीं नहीं जाएंगे. हालांकि कुछ समय बाद चारों युवक बैंक से लापता हो गए. जब मनोज सोनी ने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें पांच सौ का नोट और नोट के आकार वाले कागज मिले. जिसके बाद मामले की शिकायत जैसे ही पुलिस के पास पहुंची वैसे ही तत्काल हरकत में आई पुलिस ने सभी आरोपियों को विकास नगर के समीप धर दबोचा.
गिरफ्तार आरोपियों में महेंद्र सिंह, रकीब अहमद, पवन पांडे और गुरदीप प्रजापति बताए जा रहे हैं. जो यूपी के अलग-अलग शहरों के निवासी है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त की गई कार को भी बरामद कर लिया है. ये सभी आरोपी पांच सौ के नोट की गड्डी के आकार के कागज के ऊपर पांच सौ का नोट लगाते थे और नीचे पांच सौ का नोट लगाते थे ताकि व्यक्ति लालच में आ जाए कि उसके पास फ्रेश गड्डी रखी हुई है.