गुना। विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला लगातार जारी है, बमौरी से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया के सामने कांग्रेस ने पूर्व राज्यमंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है, अग्रवाल ने 14 अक्टूबर यानी बुधवार को अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.
पढ़े: ब्यावरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह पंवार दाखिल किया नामांकन
इस दौरान केएल अग्रवाल ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा बमौरी क्षेत्र में किए गए भूमिपूजन कार्यक्रमों को चुनावी हथकंड बताते हुए कहा कि, 'सिसोदिया को तकनीकी ज्ञान नहीं है' दरअसल, महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमौरी विधानसभा क्षेत्र के 453 गांवों को गोपीकृष्ण सागर बांध से पानी पहुंचाने की योजना लाने का दावा किया था.
केएल अग्रवाल ने कहा कि, 'यह बांध भारत की नवरत्न कंपनी गेल और एनएफएल के लिए पानी पहुंचाता है. ऐसे में बमौरी क्षेत्र के लोगों को पानी क्यों देंगे ?' इसी तरह बमौरी में पितृ पक्ष के दौरान किए गए भूमिपूजन कार्यक्रमों को चुनावी स्टंट बताते हुए उन्होंने कहा कि, 'सिसोदिया ने गांव-गांव में भूमिपूजन के पत्थर रखवा दिए. किस सड़क का पैसा कहां से आएगा और इसकी कार्ययोजना क्या है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.' विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव में प्रस्तावित एक बांध की कीमत को लेकर भी उन्होंने महेंद्र सिसोदिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, 'सिसोदिया ने रामपुर तालाब की कीमत 6 करोड़ रुपए बताई है, जबकि ये केवल 25-30 लाख रुपए का ही काम है'.