गुना। जिले में किसान की फसल हर साल कहीं पाले से तो कहीं ओले से खराब हो जाती थी. लेकिन इस बार फसल तो अच्छी आई है लेकिन काटने के लिए मजदूर नहीं है. वहीं हार्वेस्टर भी पहले की तुलना में कम आए हैं. जिसके चलते किसान की फसल खेत में ही तैयार खड़ी है और किसान काफी परेशान है.
हरिपुर गांव के हरवीर बताते हैं फसल पूरी तरह पक चुकी है, आवारा मवेशी फसल में घुसकर नुकसान कर रहे हैं. लेकिन मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे अच्छी फसल आने के बाद भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं हार्वेस्टर मालिक हरभजन बताते हैं पटियाला से यहां आया हूं. लगभग 5 से 6 सालों से यहां कटाई करने आता हूं. लेकिन कोरोना की वजह से इस बार धंधा मंदा है. किसान भी परेशान हैं और महामारी के चलते फोरमैन भी नहीं मिल रहे हैं. किसी के पास जाते नहीं है तो ज्यादा बात नहीं कर पाते हैं, पैसे लेने में भी डर लगता है. एक गाड़ी पर हम चार लोग रहते हैं और 10000 का डीजल लग जाता है. लेकिन अभी तक केवल 200 बीघा की कटाई कर पाए हैं. जिससे काफी घाटा लग रहा है. अब जब तक धंधा होगा रुकेंगे फिर चले जाएंगे।
वहीं हार्वेस्टर मालिक गुरसेवक सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से धंधा कोई खास नहीं है. उन्होंंने प्रशासन से मांग की है कि स्पेयर पार्ट्स की दुकान 5 बजे की बजाय 7 बजे तक खोली जाए. साथ ही सारे देश में डीजल के एक दाम किए जाएं ताकि हमें व्यापार करने में आसानी हो सके.