गुना। एक चोर ने पुलिस की वर्दी पहनकर एक शख्स को लाखों का चूना लगा दिया है. आरोपी जेल प्रहरी की नकली वर्दी पहनकर फरियादी की दुकान पर गया और उसकी नई पल्सर बाइक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादी मनीष शर्मा रसीद कॉलोनी का रहने वाला है. उसकी हाट रोड स्थित जूतों की दुकान है. आरोपी 6 माह से उसके संपर्क में था और वर्दी पहनकर उसकी दुकान पर आता जाता था. इसके बाद उनसे मोटरसाइकिल मांगी और रफुचक्कर हो गया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.