ETV Bharat / state

नकली पुलिस बनकर फिल्मी स्टाइल में बाइक चुरा ले गया आरोपी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम - पल्सर बाइक

फर्जी जेल प्रहरी बनकर आरोपी ने एक बाइक चुरा ली. आरोपी फरियादी के साथ पिछले 6 महीने से उठ बैठ रहा था. आरोपी ने पहले तो युवक को विश्वास में लिया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया.

नकली जेल प्रहरी बनकर चुराई बाइक
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 12:11 PM IST

गुना। एक चोर ने पुलिस की वर्दी पहनकर एक शख्स को लाखों का चूना लगा दिया है. आरोपी जेल प्रहरी की नकली वर्दी पहनकर फरियादी की दुकान पर गया और उसकी नई पल्सर बाइक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

नकली जेल प्रहरी बनकर चुराई बाइक

कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादी मनीष शर्मा रसीद कॉलोनी का रहने वाला है. उसकी हाट रोड स्थित जूतों की दुकान है. आरोपी 6 माह से उसके संपर्क में था और वर्दी पहनकर उसकी दुकान पर आता जाता था. इसके बाद उनसे मोटरसाइकिल मांगी और रफुचक्कर हो गया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

गुना। एक चोर ने पुलिस की वर्दी पहनकर एक शख्स को लाखों का चूना लगा दिया है. आरोपी जेल प्रहरी की नकली वर्दी पहनकर फरियादी की दुकान पर गया और उसकी नई पल्सर बाइक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

नकली जेल प्रहरी बनकर चुराई बाइक

कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादी मनीष शर्मा रसीद कॉलोनी का रहने वाला है. उसकी हाट रोड स्थित जूतों की दुकान है. आरोपी 6 माह से उसके संपर्क में था और वर्दी पहनकर उसकी दुकान पर आता जाता था. इसके बाद उनसे मोटरसाइकिल मांगी और रफुचक्कर हो गया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Intro:नकली जेल पहरी पुलिस बनकर अपडेट बूट हाउस के मालिक से  1 साल से लगातार संबंध बनाकर नटवरलाल बनकर उसकी नई पल्सर बाइक लेकर हुआ फरार ।


कोतवाली पुलिस ने फरियादी मनीष शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया ।

गुना के हाट रोड की कटपीस वाली गली में पिछले 1 वर्ष से एक शख्स जिसने अपना नाम निरंजन पाठक बताया नकली मप्र जेल विभाग की वर्दी लगाकर पहनकर बाइक से जिस पर लिखा पुलिस लोगों से मिलता रहा और लगातार हर दुकानदार के पास बैठकर गप्प मारता,चाय पिता रहा मौका पाते ही मनीष की नई पल्सर बाइक लेकर हुआ फरार ---- 

आपको बतादें की कोई सख्स पुलिस की जेल पहरी की वर्दी लगातार 1 साल तक शहर मे घूमकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा के अलावा उस सख्स आखों में भी जिसकी बाइक लेकर चंपत हुआ,----- कोतवाली पुलिस रिपोर्ट के आधार पर विवेचना कर रही है,सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज खंगालने में लगी है ।



Body:
गुना के हाट रोड़ कटपीस गली में इस नटवरलाल ने हड़कंप मचा दिया है, लोग तरह तरह की बाते कर रहे है, पता नही क्या और इरादे रहे उस नटवरलाल के हम समझ नही पाये -----Conclusion:

बाइट - अवनीत शर्मा

          टीआई कोतवाली

          गुना  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.