गुना। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) में एक जून से मिलने जा रही छूट को शहर वासियों के प्रयास का नतीजा बताया है. उन्होंने जिले के नागरिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) के दौरान लोगों के सहयोग से हम कोरोना संक्रमण (corona infection) के नियंत्रण में है. एक जून से भी लोग सतर्कता बरतें, लापरवाही न बरतें. एसपी ने गुना वासियों से कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सतर्कता भी न टालें.
लोगों के सहयोग से हुआ कोरोना नियंत्रण
एसपी राजीव कुमार मिश्रा (SP Rajeev Kumar Mishra) ने कहा है कि जिले में कुछ समय से कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) का दौर रहा है. लोगों के सहयोग से पुलिस ने कर्फ्यू का पालन सफलता पूर्वक करवाया है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों के प्रयासों से कोरोना को नियंत्रण में किया गया है. एसपी के मुताबिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लगातार सड़कों पर तैनात रहकर कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) का पालन करवा रहे थे. इसका नतीजा अब हमारे सामने है कि हम उन चुनिंदा जिलों में शामिल हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) में छूट दी जा रही है.
घर से बाहर निकलने पर करें कोरोना गाइडलाइन का पालन
एसपी ने लोगों से आग्रह किया है कि लोग आगे और ज्यादा संयम और धैर्य कार्य करें. अभी हम घरों में थे, लेकिन छूट मिलने के बाद भी आप तभी घर से बाहर निकलें जब आपको ज्यादा आवश्यकता होगी. वहीं, घर से निकलें तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. एसपी ने आगे कहा है कि यह कोरोना का दूसरी लहर है. इसके बारे में पहले से चर्चाएं चल रही थीं कि यह आने वाला है, लेकिन कब आएगा, कैसे आएगा, यह कोई नहीं जानता था. कोरोना अचानक आया और हम सबने उसका सामना किया. अब तीसरे दौर की बात चल रही है. उसके बारे में भी कोई नहीं जानता कि कब आएगा, कैसे आएगा और क्या होगा?
Corona vaccination: SDM ने कहा- हम्मालों को भी टीका लगाने की योजना
गुना में न आने दें कोरोना की तीसरी लहर
रिपोर्ट में पता लगा है कि कोरोना का तीसरा दौर वहीं आएगा, जहां पर सावधानियां नहीं रखी जाएंगी. जहां पर लापरवाही की जाएगी, एसपी ने गुना जिले के नागरिकों से अपील की है कि तीसरी लहर को गुना में नहीं आने दें, इसके लिए सावधानी अभी से रखें. अब आगे कर्फ्यू तो नहीं रहेगा, लेकिन इसके बावजूद भी हम घरों में और बाहर पूरी सावधानी रखते हुए तीसरी लहर के किसी भी प्रकार के प्रकोप को गुना जिले में नहीं आने देंगे.