गुना। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद केपी यादव अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रहे हैं. केपी यादव का कहना है कि वो अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र में बड़े कामों की योजना बनाई है, जो कुछ समय बाद जमीन पर दिखाई देंगे.
सांसद का कहना है कि बड़े विकास कार्यों की एक समय सीमा निर्धारित होती है. लिहाजा 8 महीने के कार्यकाल में यह कहना गलत होगा कि सांसद ने कुछ नहीं किया. जल्द ही उनके द्वारा किए गए काम क्षेत्र में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए क्षेत्र का विकास करना ही उनका पहला काम है.
सांसद केपी यादव ने जिला मुख्यालय गुना पहुंचकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में चर्चा करते हुए कहा कि वह विकास कार्यों पर गंभीर हैं. यही कारण है कि उन्होंने बैठक में अधिकारियों को विकास कार्यों के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं.
कलेक्ट्रेट की समीक्षा बैठक को संबोधित करने के बाद सांसद केपी यादव ने जिला प्रशासन से नाखुशी जाहिर की. सांसद का कहना है कि जिले में कई विकास कार्य अटके हुए हैं. जिनके चलते लोग उनसे सवाल करने लगे हैं. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का जवाब देते हुए सांसद यादव ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने कर्ज माफी के वचन को पूरा करें. इसके बाद उनसे सवाल करें, एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस पार्टी ने कई अहम जिम्मेदारियों से नवाजा है. अब सिंधिया का इस्तेमाल कांग्रेस कहां करेगी, ये उनका आपसी मामला है.