गुना। राधौगढ़ ब्लॉक में स्थित बिदोरिया में पारिवारिक विवाद के चलते पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली. उसे बीच बचाव करने में परिवार के नौ लोग बुरी तरह झुलस गए. जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. घायलों में एक पांच वर्षीय बच्चा भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही राधौगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जिनमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घायलों में 60 वर्षीय शांति बाई पत्नी मिश्रीलाल, बंटी पुत्र नन्नूलाल, जितेंद्र पुत्र राजेंद्र, धर्मेंद्र पुत्र बंटी शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि घर में लंबे समय से पारिवारिक तनाव और विवाद चला आ रहा था. इसी दौरान घायलों में शामिल एक सदस्य पेट्रोल ले आया और विवाद इतना बढ़ा कि पेट्रोल के द्वारा आग लगा ली. घर में नौ लोगों के जलने की भनक लगते ही ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी काफी देर तक बीच-बचाव किया.