गुना। एक शादी समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दूल्हे के पास खड़े व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग में दूल्हे के घोड़े और पास खड़े दो व्यक्तियों को घायल कर दिया.
मामला पुरानी छावनी स्थित कैंट थाना क्षेत्र का है. ओझा परिवार के यहां शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था, तभी दूल्हे के पास खड़े किसी व्यक्ति ने बारह बोर की बंदूक से हर्ष फायर कर दिया. जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घोड़े को भी गोली लगी है. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है.
घायल चंदन सिंह कलावत ने बताया कि कोई व्यक्ति घोड़े के बगल में खड़े होकर बंदूक चला रहा था. जेब में रखे मोबाइल से गोली टकरा गई, इससे मोबाइल चूर-चूर हो गया. वहीं उसके पैर में गोली लग गई. बता दें कि हर्ष फायर करने पर पूरी तरह से रोक है फिर भी शादियों में लोग लगातार कानून तोड़ रहे हैं.