डिंडौरी। डिंडौरी जिले में लॉकडाउन के चलते अब मजदूरों को आर्थिक संकट से जूझना नही पड़ेगा. रेड जोन से बाहर डिंडौरी जिले में ग्राम पंचायत क्षेत्रों के मजदूरों को काम देने का सिलसिला शुरु हो गया है. डिंडौरी जनपद के ग्राम पंचायत हिनोता में शासन के दिशा निर्देश का पालन करवाते हुए मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है. प्रशासन के इस कदम से मजदूरों के चेहरे पर खुशी छा गई है. लॉकडाउन के दौरान शासन की एडवायजरी का पालन भी मजदूरों से करवाया जा रहा है. ग्राम पंचायत हिनोता में ग्रामीणों को गली प्लग, कंट्रोल टैंक का काम दिया गया है.
बता दें कि डिंडौरी जिले के मजदूर लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में वापस लौटे हैं. अब ऐसे मजदूरों को शासन ने जिला पंचायत की मदद से काम देना शुरू किया है. जिससे आगामी दिनों में उनकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.