डिंडौरी। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी, नालों का जल स्तर अचानक बढ़ गया है. जिले से सटे अनूपपुर बॉर्डर के पास चरखुटिया गांव में नदी पार कर रहे तीन लोग अचानक बीच में फंस गए. जिन्हें एक ग्रामीण ने अपने सूझबूझ से हिम्मत दिखाते हुए बाहर निकाला.
बारिश की वजह से डिंडौरी और अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली नर्मदा नदी पर जलस्तर बढ़ गया है. नदी पर पुल न बना होने की वजह से स्थानीय लोगों को इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए नदी में से होकर गुजरना पड़ता है. इसी तरह तीन लोग नदी पार कर रहे थे. लेकिन बीच में जाकर फंस गए. तभी उन पर स्थानीय निवासी लालराम चक्रवर्ती की नजर पड़ी. जिन्होंने मौके से तीनों को बाहर निकाला.
ग्रामीणों का कहना है कि वैसे तो साल भर वे पैदल ही नदी पार कर लेते हैं. लेकिन बारिश के दिनों में समस्या बढ़ जाती है. दो जिलों के बीच नर्मदा नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग वर्षो से चल रही है. लेकिन शासन-प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इस नदी पर हर साल इस तरह के हादसे होते रहते हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी जाती है. इसलिए अब यहां जल्द से जल्द पुल बनना चाहिए.