ETV Bharat / state

नर्मदा नदी के तेज बहाव में फंसे तीन लोग, स्थानीय युवक ने जान पर खेलकर तीनों को निकाला बाहर - डिंडौरी में तेज बारिश

डिंडौरी जिले में तेज बारिश की वजह से चरखुटिया गांव में तीन लोग नर्मदा नदी में फंस गए. जिन्हें एक युवक ने अपनी सूझबूझ के चलते बाहर निकाल लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि डिंडौरी और अनूपपुर के बीच नर्मदा नदीं पर पुल न बनने की वजह से हर दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

dindori  news
डिंडौरी न्यूज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:09 PM IST

डिंडौरी। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी, नालों का जल स्तर अचानक बढ़ गया है. जिले से सटे अनूपपुर बॉर्डर के पास चरखुटिया गांव में नदी पार कर रहे तीन लोग अचानक बीच में फंस गए. जिन्हें एक ग्रामीण ने अपने सूझबूझ से हिम्मत दिखाते हुए बाहर निकाला.

नर्मदा नदी के तेज बहाव में फंसे तीन लोग

बारिश की वजह से डिंडौरी और अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली नर्मदा नदी पर जलस्तर बढ़ गया है. नदी पर पुल न बना होने की वजह से स्थानीय लोगों को इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए नदी में से होकर गुजरना पड़ता है. इसी तरह तीन लोग नदी पार कर रहे थे. लेकिन बीच में जाकर फंस गए. तभी उन पर स्थानीय निवासी लालराम चक्रवर्ती की नजर पड़ी. जिन्होंने मौके से तीनों को बाहर निकाला.

ग्रामीणों का कहना है कि वैसे तो साल भर वे पैदल ही नदी पार कर लेते हैं. लेकिन बारिश के दिनों में समस्या बढ़ जाती है. दो जिलों के बीच नर्मदा नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग वर्षो से चल रही है. लेकिन शासन-प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इस नदी पर हर साल इस तरह के हादसे होते रहते हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी जाती है. इसलिए अब यहां जल्द से जल्द पुल बनना चाहिए.

डिंडौरी। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी, नालों का जल स्तर अचानक बढ़ गया है. जिले से सटे अनूपपुर बॉर्डर के पास चरखुटिया गांव में नदी पार कर रहे तीन लोग अचानक बीच में फंस गए. जिन्हें एक ग्रामीण ने अपने सूझबूझ से हिम्मत दिखाते हुए बाहर निकाला.

नर्मदा नदी के तेज बहाव में फंसे तीन लोग

बारिश की वजह से डिंडौरी और अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली नर्मदा नदी पर जलस्तर बढ़ गया है. नदी पर पुल न बना होने की वजह से स्थानीय लोगों को इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए नदी में से होकर गुजरना पड़ता है. इसी तरह तीन लोग नदी पार कर रहे थे. लेकिन बीच में जाकर फंस गए. तभी उन पर स्थानीय निवासी लालराम चक्रवर्ती की नजर पड़ी. जिन्होंने मौके से तीनों को बाहर निकाला.

ग्रामीणों का कहना है कि वैसे तो साल भर वे पैदल ही नदी पार कर लेते हैं. लेकिन बारिश के दिनों में समस्या बढ़ जाती है. दो जिलों के बीच नर्मदा नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग वर्षो से चल रही है. लेकिन शासन-प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इस नदी पर हर साल इस तरह के हादसे होते रहते हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी जाती है. इसलिए अब यहां जल्द से जल्द पुल बनना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.