डिंडौरी। शहपुरा में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिला अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर विक्रम सिंह ने बताया कि तीनों मरीज शहपुरा तहसील के मेहंदवानी ब्लॉक के मनेरी पंचायत के चिरई पानी निवासी हैं. ये लोग हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई से लौटे हैं. उन्हें मेहंदवानी रेस्टहाउस के पास स्थित बॉयज आश्रम स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिलने के बाद अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, जिनमें 17 अभी भी एक्टिव हैं, जबकि दो मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना मरीजों की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कंटेन्मेंट जोन संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के लिए पहुंच गए, जिले के 7 ब्लॉक में से 6 ब्लॉक के नागरिक कोविड-19 इंफेक्टेड हो चुके हैं. सिर्फ अमरपुर ब्लाॅक अभी संक्रमण के प्रभाव से बचा है.
जिले में कहां-कितने कोरोना पॉजिटिव
- शहपुरा : 10
- मेहंदवानी : 03
- समनापुर : 02
- डिंडौरी : 01
- बजाग : 01
- गाड़ासरई : 01
- करंजिया : 01
कुल पॉजिटिव मरीज: 19, कुल एक्टिव मरीज: 17