डिंडौरी। शहपुरा से बटौंधा जाने वाली सड़क को देखकर कोई भी कह सकता है कि बाकई सड़क बननी चाहिए. पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के चलते पानी और कीचड़ से रोड की हालत बद से बदत्तर हो गई है. जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बटौंधा जाने वाली रोड पर जब मरीजों को लेकर 108 वाहन सहित अन्य वाहन रास्ते से गुजरते हैं तो वाहन कीचड़ में धस जाते हैं. जिसके बाद चालकों को वाहन को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही झगरहटा गांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भूपेंद्र मरावी सहित कलेक्टर अन्य अधिकारी इसी रास्ते से गुजरे थे लेकिन अभी तक सड़क की स्थिति नहीं सुधर पाई हैं.