ETV Bharat / state

डिंडौरी: हास्य व्यंगकार सुदीप भोला ने ली चुटकी, केजरीवाल-शीला दीक्षित हुए शिकार - डिंडौरी

डिंडौैरी पहुंचे हास्य व्यंगकार सुदीप भोला ने दिल्ली की राजनीति परिदश्य पर एक व्यंग सुनाया. व्यंग में उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेत्री शीला दिक्षित की चुटकी ली है.

केजरीवाल और शीला दीक्षित पर हास्य व्यंग सुनाते सुदीप भोला
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 5:11 PM IST

डिंडौरी। देश के जाने माने हास्य व्यंग्यकार सुदीप भोला डिंडौरी पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत न्यूज एप की लॉन्चिंग पर बधाई देते हुए दिल्ली की वर्तमान राजनीति के परिदृश्य पर एक हास्य व्यंग सुनाया.

केजरीवाल और शीला दीक्षित पर हास्य व्यंग सुनाते सुदीप भोला

व्यंग में सुदीप भोला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित से गठबंधन के लिए उतावला दर्शाया है. उन्होंने पुराने जमाने के मशहूर गाने 'बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं' पर आधारित एक पैरॉडी सुनाई, जिसमें केजरीवाल, शीला दीक्षित से पूछ रहे हैं कि उनका गठबंधन होगा या नहीं.

सुदीप भोला ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर देशवासियों से मतदान करने की अपील भी कि है. ताकि उनके मतदान से देश को एक अच्छा प्रधानमंत्री मिल सके.

डिंडौरी। देश के जाने माने हास्य व्यंग्यकार सुदीप भोला डिंडौरी पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत न्यूज एप की लॉन्चिंग पर बधाई देते हुए दिल्ली की वर्तमान राजनीति के परिदृश्य पर एक हास्य व्यंग सुनाया.

केजरीवाल और शीला दीक्षित पर हास्य व्यंग सुनाते सुदीप भोला

व्यंग में सुदीप भोला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित से गठबंधन के लिए उतावला दर्शाया है. उन्होंने पुराने जमाने के मशहूर गाने 'बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं' पर आधारित एक पैरॉडी सुनाई, जिसमें केजरीवाल, शीला दीक्षित से पूछ रहे हैं कि उनका गठबंधन होगा या नहीं.

सुदीप भोला ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर देशवासियों से मतदान करने की अपील भी कि है. ताकि उनके मतदान से देश को एक अच्छा प्रधानमंत्री मिल सके.

Intro:एंकर _ देश के जाने माने हास्य व्यंग्य कलाकार सुदीप भोला का अल्प समय के लिए डिंडौरी आगमन हुआ। पेशे से हास्य कवि और लेखक सुदीप भोला ने ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर बधाई देते हुए ईटीवी भारत टीम को शुभकामनाएं दी है।सुदीप भोला ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव चर्चा के दौरान देश का दिल दिल्ली की वर्तमान राजनीति के परिदृश्य को देखते हुए हास्य व्यंग्य गाकर सुनाया जिसमे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित से किस तरह से गठबंधन को लेकर उतावले देखे जा रहे है। हास्य और चुटीले व्यंग के बाद कवि सुदीप ने लोकतंत्र के इस महान पर्व लोकसभा चुनाव में देश वासियों से मतदान करने की अपील की है ताकि देश एक अच्छा प्रधानमंत्री दे सके।


Body:वि ओ 01 _ वैसे तो कवि सुदीप भोला मूलतः रहने वाले जबलपुर जिले के है लेकिन बीते 8 सालों से बतौर हास्य व्यंग्य कवि रहते दिल्ली में कई कार्यक्रमो में प्रस्तुति देते हुए दिल्ली में रह रहे है। सुदीप भोला ने ईटीवी भारत से खास बीतचीत करते हुए बताया कि उनका एक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में है जिसमे शामिल होने वे बाय रोड कार से जा रहे थे लेकिन पारिवारिक रिस्ते में बिलैया परिवार में मुलाकात करने डिंडौरी अल्प प्रवास पर उनका रुकना हुआ।

ईटीवी भारत को दी लॉन्चिंग की बधाई_ ईटीवी भारत को बधाई शुभकामनाये देते हुए कवि सुदीप भोला ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हुई कि ईटीवी भारत देश मे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में लॉन्च हुआ।

कई चैंनलों में कर चुके है शिरकत_ अपने कटीले ,हास्य व्यंगों के चलते प्रसिद्ध हुए सुदीप भोला ने कई राष्ट्रीय चैंनलों के कार्यक्रमो में शामिल हो चुके है।हाल में ही बीते दो सालों से एक रीजनल चेंनल में उनका शो लपेटे चल रहा है। दिल्ली की राजनीति पर व्यंग के बाण छोड़ते हुए कवि सुदीप भोला ने कुछ शब्दों के अंश गुनगुनाये जिसमे दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित निशाने पर रहे।

आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस की शीला दीक्षित से दिल्ली में गठबंधन को लेकर चुनावी व्यंग_

व्यंग में केजरीवाल शीला दीक्षित से कहते है _ मेरी बिखरी झाड़ू और तेरे टूटे पंजे का बोल शीला बोल संगम होगा कि नहीं अरे बोल सी ल बोल संगम होगा कि नहीं

शीला दीक्षित_ नही कभी नही

केजरीवाल _ मैं मन ही मन तुझको अपना लीडर मान चुका हूं जी ,अपने गले में नाम का तेरे मफलर बांध चुका हूं जी, पर मधुर मिलन का दृश्य विहंगम होगा कि नहीं, बोल शीला बोल संगम होगा कि नहीं, अरे बोल शीला बोल संगम होगा कि नहीं।

शीला दीक्षित _ नही कभी नही।


Conclusion:बाइट_ सुदीप भोला,हास्य कवि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.