डिंडौरी। देश के जाने माने हास्य व्यंग्यकार सुदीप भोला डिंडौरी पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत न्यूज एप की लॉन्चिंग पर बधाई देते हुए दिल्ली की वर्तमान राजनीति के परिदृश्य पर एक हास्य व्यंग सुनाया.
व्यंग में सुदीप भोला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित से गठबंधन के लिए उतावला दर्शाया है. उन्होंने पुराने जमाने के मशहूर गाने 'बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं' पर आधारित एक पैरॉडी सुनाई, जिसमें केजरीवाल, शीला दीक्षित से पूछ रहे हैं कि उनका गठबंधन होगा या नहीं.
सुदीप भोला ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर देशवासियों से मतदान करने की अपील भी कि है. ताकि उनके मतदान से देश को एक अच्छा प्रधानमंत्री मिल सके.