नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां 42 बार की रणजी विजेता मुंबई को जम्मू-कश्मीर के हाथों हार मिली है. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार्स से भरी मुंबई की टीम को जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट से हार दिया है.
जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच 23 जनवरी से 4 दिवसीय मैच शुरू हुआ था. मुंबई ने पहली पारी में 120 रन बनाए. इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 206 रन बनाए और मुंबई पर 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली. मुंबई दूसरी पारी में 290 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट खोकर 207 रन कर लिया. इसके साथ ही मुंबई को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया.
J & K WIN! 👏👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 25, 2025
Abid Mushtaq finishes it off in style with a 6⃣ 💥
J & K beat Mumbai by 5 wickets, chasing down 205 👌
What a crucial & fantastic victory for them! 🔥#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/SG0Ni1n9ZO
रोहित-यशस्वी का फ्लॉप शो बना हार की वजह
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार टेस्ट जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही, जो मुंबई हार की वजह बना. इस दोनों के अलावा बाकी के बल्लेबाज भी उतना योगदान नहीं कर पाए, जिसके चलते उन्हें 5 विकेट से हार मिली. रोहित ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी 28 रन बनाए. जायसवाल ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 26 रन बनाए.
पहली पारी में इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
मुंबई के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जम्मू के लिए उमर नजीर मीर और युदवीर सिंह ने 4-4 विकेट लिए. जम्मू की ओर से पहली पारी में शुभम खजुरिया ने 55 और आबिद मुश्ताक ने 44 रनों का योगदान दिया, जबकि मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने सबसे ज्यादा 5 और शार्दुल ठाकुर ने 5 विकेट लिए.
🚨 HISTORY CREATED BY J&K. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
- Jammu & Kashmir has defeated Mumbai at the BKC. Mumbai had Rohit, Jaiswal, Rahane, Iyer, Dube, Shardul, Kotian - still J&K scripted history. 🙇♂️ pic.twitter.com/a7c6ezuuYH
दूसरी पारी में ये खिलाड़ी बने हीरो
मुंबई ने दूसरी पारी में एक समय 91 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर ने 135 गेंदों में 18 चौके के साथ 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और मुंबई को दूसरी पारी में 290 तक पहुंचा. लेकिन उनकी पारी बेकार गई और जम्मू-कश्मीर ने 205 रनों का पीछा कर लिया. उनके लिए शुभम खजुरिया ने 45 विवरांत शर्मा ने 38 आबिद मुश्ताक ने 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.