ETV Bharat / state

एसडीएम और नायब तहसीलदार पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप, JCB चालक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

डिंडौरी जिले की शहपुरा तहसील में एक जेसीबी चालक ने एसडीएम और नायब तहसीलदार पर रिश्वत की मांग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 1:42 PM IST

shahpura-naib-tehsildar-and-sdm-accused-of-demanding-bribe
पीड़ित ने अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

डिंडौरी। शहपुरा एसडीएम महेश मंडलोई और नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के खिलाफ मंगलवार की देर रात जेसीबी मशीन चालक नदीम खान ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शहपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. नदीम के मुताबिक डुंडीसरई गांव में किसी किसान के खेत से वह मेढ़- बंधान का काम करके लौट रहा था. इसी बीच कंचनपुर-बांकी के बीच एसडीएम महेश मंडलोई और नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने उसकी जेसीबी मशीन रुकवाई और 25 हजार रुपए की मांग की. रुपए न देने पर अधिकारियों ने जेसीबी मालिक को मशीन सील करने की धमकी दी.

एसडीएम और नायब तहसीलदार पर रिश्वत मांगने का आरोप

जेसीबी मालिक नदीम खान के मुताबिक उसने 20 हजार 500 रुपए बतौर चालान के रूप में एसडीएम और नायब तहसीलदार के कहने पर उनके संपर्क के एक पटवारी को दिए थे. बाकी के 4500 रुपए न देने पर उसकी जेसीबी मशीन को शहपुरा के बटौंधा तिराहे के पास खड़ा करा दिया गया. मीडिया ने जब इस मामले की पड़ताल की, तो संबंधित अधिकारी मौके से रफू चक्कर हो गए. हालांकि जेसीबी मशीन चालक नदीम खान ने घटना की लिखित शिकायत शहपुरा थाने में दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने पीड़ित को घटना की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.

उल्लेखनीय है कि, इन अधिकारियों के खिलाफ कुछ ही दिन पहले राई के निलंबित पटवारी सोहनलाल साहू ने भी सीएम, सांसद और कलेक्टर को लिखित शिकायत की थी. सोहन ने कुछ साक्ष्यों के आधार पर आरोप लगाया था कि, शहपुरा एसडीएम महेश मंडलोई और नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने उनसे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत न देने पर सोहनलाल को एसडीएम चैंबर में 03 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसका मोबाइल छीन लिया था.

डिंडौरी। शहपुरा एसडीएम महेश मंडलोई और नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के खिलाफ मंगलवार की देर रात जेसीबी मशीन चालक नदीम खान ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शहपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. नदीम के मुताबिक डुंडीसरई गांव में किसी किसान के खेत से वह मेढ़- बंधान का काम करके लौट रहा था. इसी बीच कंचनपुर-बांकी के बीच एसडीएम महेश मंडलोई और नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने उसकी जेसीबी मशीन रुकवाई और 25 हजार रुपए की मांग की. रुपए न देने पर अधिकारियों ने जेसीबी मालिक को मशीन सील करने की धमकी दी.

एसडीएम और नायब तहसीलदार पर रिश्वत मांगने का आरोप

जेसीबी मालिक नदीम खान के मुताबिक उसने 20 हजार 500 रुपए बतौर चालान के रूप में एसडीएम और नायब तहसीलदार के कहने पर उनके संपर्क के एक पटवारी को दिए थे. बाकी के 4500 रुपए न देने पर उसकी जेसीबी मशीन को शहपुरा के बटौंधा तिराहे के पास खड़ा करा दिया गया. मीडिया ने जब इस मामले की पड़ताल की, तो संबंधित अधिकारी मौके से रफू चक्कर हो गए. हालांकि जेसीबी मशीन चालक नदीम खान ने घटना की लिखित शिकायत शहपुरा थाने में दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने पीड़ित को घटना की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.

उल्लेखनीय है कि, इन अधिकारियों के खिलाफ कुछ ही दिन पहले राई के निलंबित पटवारी सोहनलाल साहू ने भी सीएम, सांसद और कलेक्टर को लिखित शिकायत की थी. सोहन ने कुछ साक्ष्यों के आधार पर आरोप लगाया था कि, शहपुरा एसडीएम महेश मंडलोई और नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने उनसे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत न देने पर सोहनलाल को एसडीएम चैंबर में 03 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसका मोबाइल छीन लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.