ETV Bharat / sports

पाकिस्तान ने टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के छुटाए पसीने, मसूद-शफीक ने ठोके शतक - PAK vs ENG

PAK vs ENG : पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 328 रन बना लिए हैं.

PAK vs ENG
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 7, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 4 विकेट खोकर 328 रन बना लिए है. पाकिस्तान फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं.

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने शतकीय पारी खेली. शान मसूद ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 2 छक्के और 13 चौकों के साथ 177 गेंदों में 151 रन बनाए. वहीं, अब्दुल्लाह शफीक ने 184 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली.

बाबर आजम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप नजर आए. उनका लगातार खराब फॉर्म जारी है. वह इंग्लैंड के खिलाफ 71 गेंदों में 30 रन बनाकर क्रिस वॉक्स का शिकार हो गए. इसके अलावा दिन का खेल समाप्त होने तक सऊद शकील 35 रन बनाकर खड़े हैं और नसीम शाह नाइट वाचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे.

बता दें, हाल ही में इससे पहले पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में हार की बाद पाकिस्तान को अपने देश को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं, शान मसूद की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे थे. हालांकि, उन्होंने शतक लगाकर जरूर आलोचकों का मुंह बंद किया.

यह भी पढ़ें - भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने के लिए 'भरोसे' का जाल फैला रहा PCB, अब मोहसिन नकवी का आया बयान

नई दिल्ली : पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन 4 विकेट खोकर 328 रन बना लिए है. पाकिस्तान फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं.

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने शतकीय पारी खेली. शान मसूद ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 2 छक्के और 13 चौकों के साथ 177 गेंदों में 151 रन बनाए. वहीं, अब्दुल्लाह शफीक ने 184 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली.

बाबर आजम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप नजर आए. उनका लगातार खराब फॉर्म जारी है. वह इंग्लैंड के खिलाफ 71 गेंदों में 30 रन बनाकर क्रिस वॉक्स का शिकार हो गए. इसके अलावा दिन का खेल समाप्त होने तक सऊद शकील 35 रन बनाकर खड़े हैं और नसीम शाह नाइट वाचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे.

बता दें, हाल ही में इससे पहले पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में हार की बाद पाकिस्तान को अपने देश को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं, शान मसूद की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे थे. हालांकि, उन्होंने शतक लगाकर जरूर आलोचकों का मुंह बंद किया.

यह भी पढ़ें - भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने के लिए 'भरोसे' का जाल फैला रहा PCB, अब मोहसिन नकवी का आया बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.