ETV Bharat / state

डिंडौरीः परियोजना अधिकारी ने मांगी रिश्वत, कांग्रेस नेत्री ने की कार्रवाई की मांग - Dindori News

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोषी साहू ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें समनापुर परियोजना अधिकारी के खिलाफ जांच की मांग की है. समनापुर परियोजना अधिकारी पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से रिश्वत लेने का आरोप है.

Demand for action on project officer
परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:16 AM IST

डिंडौरी। समनापुर में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले की जांच के लिए महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोषी साहू ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेत्री संतोषी साहू ने कहा कि आम लोग परेशान हैं. अब छोटे कर्मचारियों की भी हालत खराब है. सीनियर अधिकारी रिश्वत मांग रहे हैं. बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है. समनापुर परियोजना अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लगातार इस तरह का दबाब बनाया जा रहा है.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि परियोजना अधिकारी समनापुर के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से रिश्वत की मांग की गई थी. जिसकी लिखित शिकायत कार्यकर्ताओं के द्वारा दिनांक 11.01.2021 को की गई. जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि नियमानुसार समनापुर परियोजना अधिकारी को जिला अटेच किया जाना चाहिये था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

संतोषी साहू ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही समनापुर परियोजना अधिकारी को जिला अटैच किए जाने की बात भी कही है. ताकि जांच प्रभावित ना हो सके. ये भी चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो उग्र आंदोलन होगा.

नोटः ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

डिंडौरी। समनापुर में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले की जांच के लिए महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोषी साहू ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेत्री संतोषी साहू ने कहा कि आम लोग परेशान हैं. अब छोटे कर्मचारियों की भी हालत खराब है. सीनियर अधिकारी रिश्वत मांग रहे हैं. बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है. समनापुर परियोजना अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लगातार इस तरह का दबाब बनाया जा रहा है.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि परियोजना अधिकारी समनापुर के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से रिश्वत की मांग की गई थी. जिसकी लिखित शिकायत कार्यकर्ताओं के द्वारा दिनांक 11.01.2021 को की गई. जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि नियमानुसार समनापुर परियोजना अधिकारी को जिला अटेच किया जाना चाहिये था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

संतोषी साहू ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही समनापुर परियोजना अधिकारी को जिला अटैच किए जाने की बात भी कही है. ताकि जांच प्रभावित ना हो सके. ये भी चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो उग्र आंदोलन होगा.

नोटः ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.