डिंडौरी। जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब है. एक ओर बारिश तो वहीं दूसरी ओर कोहरा से ठंड बढ़ गई है.
दर्ज किया गया अधिकतम तापमान 13 डिग्री
कोहरा और धुंध छाने के साथ ही ठंड बढ़ने से शहपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में दिन का अधिकतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक डिंडौरी, मंडला सहित छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर और बैतूल आदि जिलों में बूंदाबांदी और तेज बारिश होने के आसार हैं.
किसानों के लिए वरदान साबित हो रही बारिश
किसानों के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है. जिन किसानों को रबी सीजन की बोनी करनी है, उन्हें खेतों में सिंचाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. वैसे भी सिंचाई के लिए बिलगढ़ा जलाशय से नहरों में पानी भी छोड़ा गया है. लेकिन बारिश को देखते हुए नहर बन्द करने की संभावना जताई जा रही है. वहीं जिन किसानों ने गेंहू और चने की बोनी 15 दिन पहले ही कर दी थी, उनके लिए ये बारिश लाभदायक साबित हुई है.