डिंडौरी। समनापुर जनपद मुख्यालय में एक प्राइवेट अस्पताल द्वारा कई बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए का गबन करने का मामला सामना आया है. पीड़ितों द्वारा इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में करने के बाद पुलिस हकरत में आई है.
दरअसल, समनापुर थाने में पीड़ितों ने 21 अगस्त 2018 को शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पीड़ितों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक साल से पुलिस जांच का हवाला देते हुए कार्रवाई करने की बात कर रही थी. बताया जा रहा है कि अस्पताल के संचालक स्टाफ भर्ती का झांसा देकर 50-50 हजार रुपए की राशि लेकर रातों रात रफूचक्कर हो गए थे.वहीं पीड़ितों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.