ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, कहा-जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे तब तक काम बंद रहेगा - Patwari Union Anil Tiwari

डिंडौरी जिले के पटवारी भी मंत्री जीतू पटवारी द्वारा दिए गए बयान के विरोध में हड़ताल पर है. उनका कहना है कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:05 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 8:20 AM IST

डिंडौरी। जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पटवारियों का कहना है कि जब तक उच्च शिक्षा मंत्री जीत पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह माफी नहीं मांगते तब तक हड़ताल जारी रहेगी. पटवारियों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी

पटवारी संघ के जिला संरक्षक अनिल तिवारी ने कहा कि पटवारियों का लगातार अपमान किया जा रहा है. इसके विरोध में गुरुवार से पूरे प्रदेश के 19 हजार पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. सभी पटवारियों ने अपने बस्ते, जिसमें तमाम सरकारी दस्तावेज होते हैं, राजस्व अधिकारियों को सौंप दिए हैं और काम बंद कर दिया है.

पिछले दिनों उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सौ फीसदी पटवारियों को रिश्वत लेने वाला बताया था, जिसके विरोध में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इंदौर में पटवारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

डिंडौरी। जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पटवारियों का कहना है कि जब तक उच्च शिक्षा मंत्री जीत पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह माफी नहीं मांगते तब तक हड़ताल जारी रहेगी. पटवारियों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी

पटवारी संघ के जिला संरक्षक अनिल तिवारी ने कहा कि पटवारियों का लगातार अपमान किया जा रहा है. इसके विरोध में गुरुवार से पूरे प्रदेश के 19 हजार पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. सभी पटवारियों ने अपने बस्ते, जिसमें तमाम सरकारी दस्तावेज होते हैं, राजस्व अधिकारियों को सौंप दिए हैं और काम बंद कर दिया है.

पिछले दिनों उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सौ फीसदी पटवारियों को रिश्वत लेने वाला बताया था, जिसके विरोध में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इंदौर में पटवारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

Intro:मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पटवारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाए जाने से नाराज डिंडौरी जिले के शहपुरा तहसील के 76 पटवारी तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना कामकाज बन्द करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।Body:डिंडौरी ।
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पटवारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाए जाने से नाराज डिंडौरी जिले के शहपुरा तहसील के 76 पटवारी तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना कामकाज बन्द करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।
पटवारियों ने ऐलान किया है कि जब तक दोनों नेता सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते या अपना बयान वापस नहीं लेते, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे।
पटवारी संघ के जिला संरक्षक अनिल तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सौ फीसदी पटवारियों को रिश्वत लेने वाला बताया। इस पर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में पटवारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा दिया।
तिवारी का कहना है कि पटवारियों का लगातार अपमान किया जा रहा है। इसके विरोध में गुरुवार से पूरे प्रदेश के 19 हजार पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। सभी पटवारियों ने अपने बस्ते, जिसमें तमाम सरकारी दस्तावेज होते हैं, राजस्व अधिकारियों को सौंप दिए हैं और काम बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते या अपना बयान वापस नहीं लेते, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

वहीं पटवारी हेमा कुमरे ने कहा कि मंत्री जीतू पटवारी ने सभी पटवारियों को भ्रष्ट और रिश्वतखोर कहा है । इससे हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है । जब तक ये सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी ।

बाइट1- अनिल तिवारी, संरक्षक, पटवारी संघ
बाइट2- हेमा कुमरे, पटवारीConclusion:शहपुरा तहसील के सभी पटवारियों ने आज जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह के द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में रैली निकालकर तहसील कार्यालय में काम बन्द कर हड़ताल पर चले गए ।
Last Updated : Oct 5, 2019, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.