डिंडौरी। बिलासर गांव में नागपंचमी का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोगों के मुताबिक बिलासर गांव में नाग पंचमी के दिन नदी किनारे स्थित नागेश्वर घाट में चट्टानों के बीच नाग देवता दर्शन देने निकलते हैं.
साल में एक बार नागपंचमी के दिन दर्शन देते हैं. नाग देवता के दर्शन पाने के लिए आसपास के सैकड़ों गांवों के लोग मन में मुराद, हाथों में अगरबत्ती और नारियल लेकर नागेश्वर घाट पहुंचते हैं.
बुजुर्गों का कहना है कि नागेश्वर घाट में नाग देवता का बेहद पुराना स्थान है, जहां वो साल में एक बार दर्शन देने के लिए बाहर निकलते हैं. नागपंचमी के दिन भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ती है. शिव मंदिर में स्थित शिव लिंग में विशेष आकृति दिखाई देती है.