डिंडौरी। जिले के गाड़ासरई थाने के सुकलपुरा गांव में कचरे के पास प्लास्टिक के डिब्बे में एक नवजात शिशु रोते हुए मिला है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गाड़ासरई थाने में दी. मामले की जानकारी लगते ही गाड़ासरई पुलिस मौके पर बच्चे के लिए फरिश्ता बन कर पहुंची और नवजात को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां नवजात का इलाज जारी है. वहीं पुलिस नवजात की मां की तलाश की जा रही है.
किसी ने सच ही कहा है जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. कचरे के ढेर के पास डिब्बे में पड़े नवजात शिशु के लिए फरिश्ता बन कर पुलिस पहुंची. सब इंस्पेक्टर ने नवजात शिशु की जान बचाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसका इलाज जारी है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. वहीं मामले की जानकारी के बाद जिला बाल कल्याण के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और नवजात के इलाज के संबंध में पूरी जानकारी ली. वहीं अब देखना ये होगा कि नवजात शिशु की मां कौन है, जिसने कोख से जन्म देने के बाद बच्चे को कचरे के ढ़ेर में फेंक दिया.