ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्द से तड़पती रहीं हादसे में घायल दो महिलाएं, नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस

शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस नहीं होने से तड़पती रही घायल महिलाएं.

author img

By

Published : May 2, 2019, 11:15 PM IST

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्द से तड़पती रहीं हादसे में घायल दो महिलाएं

डिंडौरी। जिले के शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सड़क हादसे में घायल दो महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्रथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल में 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से घायल महिलाएं तड़पती रहीं.

शहपुरा में एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई थी. जिसके बाद दोनों महिलाओं जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. लेकिन महिलाओं की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर कर दिया. लेकिन एंबुलेंस की आश में घायल महिलाएं तड़पती रही. बता दें कि जिले का शहपुरा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं होने से विक्रमपुर और कुंडम से एंबुलेंस मांगवानी पड़ती है. विक्रमपुर और कुंडम की दूरी लगभग 30 से 45 किलोमीटर है. जिसके कारण कई बार समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचता है. जिले से कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार में है और प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं इसके बावजूद भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है.

डिंडौरी। जिले के शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सड़क हादसे में घायल दो महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्रथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल में 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से घायल महिलाएं तड़पती रहीं.

शहपुरा में एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई थी. जिसके बाद दोनों महिलाओं जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. लेकिन महिलाओं की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर कर दिया. लेकिन एंबुलेंस की आश में घायल महिलाएं तड़पती रही. बता दें कि जिले का शहपुरा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं होने से विक्रमपुर और कुंडम से एंबुलेंस मांगवानी पड़ती है. विक्रमपुर और कुंडम की दूरी लगभग 30 से 45 किलोमीटर है. जिसके कारण कई बार समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचता है. जिले से कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार में है और प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं इसके बावजूद भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है.

Intro:डिंडोरी जिले के शहपुरा के एक सरकारी अस्पताल में सड़क हादसे में घायल दो महिलाओं को लाया गया यहां हालत गंभीर होने कारण उन्हें जबलपुर रेफर किया गया लेकिन समय पर एंबुलेंस ना मिलने के कारण महिलाएं घंटों तड़पती रही।Body: डिंडोरी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। लेकिन महिलाओं की गंभीर अवस्था को देखते हुए ड्यूटी डॉक्टर ने तत्काल दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया लेकिन एंबुलेंस के लिए घायल महिलाएं लगभग 4 घंटे तक अस्पताल में तड़पती रहीं ।
आपको बता दें कि डिंडोरी जिले का सबसे बड़ा विकासखंड शहपुरा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है ।

शहपुरा क्षेत्र में अगर कोई गंभीर घटना हो जाती है तो विक्रमपुर और जबलपुर जिले के कुंडम से 108 एंबुलेंस वाहन आता है तब जाकर मरीजों को रिफर किया जा रहा है विक्रमपुर और कुंडम की दूरी लगभग 30 से 45 किलोमीटर दूर है आप समझ सकते हैं कि गंभीर मरीज के लिए एक 1 मिनट कितना महत्वपूर्ण होगा लेकिन क्या करें जिले से कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार में है और प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं इसके बावजूद भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल और 108 एंबुलेंस वाहन बिगड़ा पड़ा हुआ है जिसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों और घायलों को उठाना पड़ रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में इलाज के दौरान आए दिन मौत हो रही हैं आखिर इस लचर व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है ।Conclusion:महज एक 108 एंबुलेंस वाहन के लिए 4 घंटे तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रहीं घायल महिलाएं। स्वास्थ्य विभाग के इस अस्पताल में एंबुलेंस का टोटा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.