डिंडौरी। जिले के शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सड़क हादसे में घायल दो महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्रथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल में 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से घायल महिलाएं तड़पती रहीं.
शहपुरा में एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई थी. जिसके बाद दोनों महिलाओं जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. लेकिन महिलाओं की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर कर दिया. लेकिन एंबुलेंस की आश में घायल महिलाएं तड़पती रही. बता दें कि जिले का शहपुरा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं होने से विक्रमपुर और कुंडम से एंबुलेंस मांगवानी पड़ती है. विक्रमपुर और कुंडम की दूरी लगभग 30 से 45 किलोमीटर है. जिसके कारण कई बार समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचता है. जिले से कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार में है और प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं इसके बावजूद भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है.