डिंडौरी। अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय बुधवार को डिंडौरी पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ की बैगा महिलाओं की नसबंदी को लेकर नाराजगी जताई है, नंदकुमार साय ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में जवाबदार अधिकारियों को फोन लगाकर कड़ी फटकार लगाई है. साथ ही हिदायद भी दी है. नंदकुमार साय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
डिंडौरी के बजाग मुख्यालय पर छत्तीसगढ़ की सीमा लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छत्तीसगढ़ की बैगा जनजाति की महिलाओं की धड़ल्ले से नसबंदी कर स्वास्थ्य विभाग टारगेट पूरा करने में लगा है.