डिंडौरी(Dindori)। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत देवरा में तेज बारिश के चलते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया.मकान के अंदर पति पत्नी समेत दो बच्चे मौजूद थे. महिला जैसे तैसे अपने दोनों बच्चों को लेकर बाहर निकल आई. लेकिन पति सत्येंद्र बर्मन मलबे के नीचे बुरी तरह से फंस गया. पत्नी और बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने करीब 15-20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सत्येंद्र को बाहर निकाल लिया जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
तेज बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान
जिला मुख्यालय से लगे ग्रामपंचायत देवरा में तेज बारिश के चलते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक कच्चा मकान धराशाई हो गया. जब यह मकान धराशाई हुआ उस वक्त मकान के अंदर पति पत्नी समेत दो बच्चे मौजूद थे.दीवार को तोड़कर पत्नी जैसे तैसे अपने दोनों बच्चों को लेकर बाहर निकल गई. लेकिन पति सत्येंद्र बर्मन मलबे के नीचे बुरी तरह से फंस गया.
'प्रहलाद' की परीक्षा! कद बढ़ाने या पर कतरने की थी तैयारी, जानिए समर्थकों-विरोधियों की राय
मलबे मं फंसे युवक को निकाला गया बाहर
पत्नी और बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने करीब 15-20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सत्येंद्र को बाहर निकाल लिया.जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सत्येंद्र की पत्नी ने बताया की पीएम आवास की तीसरी किश्त में रोक लगा दी गई है जिसके कारण उन्हें झोपड़ीनुमा मकान में रहना पड़ रहा है उन्होंने रोजगार सहायक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.ड्यूटी डॉक्टर की मानें तो सत्येंद्र की हालत खतरे से बाहर है.