डिंडौरी। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) के लिए अभी मतदान होने में थोड़ा समय बाकी है. नामांकन पूरा होते ही डिंडौरी जिले से एक ऐसी पंचायत निकलकर सामने आई है, जहां पंच से लेकर सरपंच तक सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. खास बात ये की इनमें सभी प्रत्याशी महिलाएं हैं. हम बात कर रहे हैं, जिले में आने वाली शहपुरा जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव मोहरा कला की.
महिला सशक्तिकरण को लेकर ग्रामीणों की पहल: ग्रामीणों ने इस बार गांव की महिलाओं को ग्रामपंचायत की कमान सौंपने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने सहमति से बिना मतदान कराये ही अपना सरपंच और पंच निर्वाचित कर लिया. महिलाओं को सशक्त (Women empowerment) बनाने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने विशेष पहल करते हुए सरपंच सहित सभी वार्डों से पंच के लिए एक-एक महिला उम्मीदवारों के आवेदन जमा कराये थे. लिहाजा सरपंच व सभी दस वार्डों में महिलाएं निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं. ग्रामपंचायत की जिम्मेदारी मिलने से महिलाएं बेहद खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने गांव के लोगों का सहयोग लेकर हरसंभव विकास करने का भरोसा जताया है.
Panchayat Election : BJP की गाइडलाइन दरकिनार .. पंचायत चुनाव में दिग्गज नेताओं के परिजन आमने-सामने
विकास कार्य में सहयोग करेंगे ग्रामीण: निर्विरोध निर्वाचित हुई महिला पंचों का कहना है की उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की उन्हें ऐसा सम्मान और मौका मिलने वाला है. वहीं सर्वसम्मति से लिए इस फैसले पर ग्रामीण भी गर्व महसूस कर रहे हैं. ग्रामपंचायत के कामकाज में निर्वाचित महिलाओं का पूरा सहयोग करने की बात कही है. बता दें कि चुनाव की घोषणा से पहले ही सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि जहां निर्विरोध सरपंच बनेंगे. उन पंचायतों को सरकार विशेष पुरस्कार देगी.(MP Panchayat Election 2022) (Women panch sarpanch elected unopposed in Dindori) (Women government in Dindori Mohrakala)