ETV Bharat / state

राशन दुकान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री मरकाम, जब्त कराया 133 क्विंटल चावल - rashan shop

प्रदेश में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने अपने गृह जिले में राशन दुकान पर कार्रवाई करते हुए 133 क्विंटल गुणवत्ता विहीन चावल जब्त करवाया.

राशन दुकान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री मरकाम, जब्त कराया 133 क्विंटल चावल
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:56 PM IST

डिंडोरी। प्रदेश सरकार इन दिनों मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है. लगातार आ रही शिकायतों के बाद कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने उचित मूल्य दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए सैकड़ों क्विंटल अमानक चावल जब्त कराया. यह चावल खनूजा राइस मिल से जुनवानी गोदाम गरीबों को बांटने भेजा गया था.

राशन दुकान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री मरकाम, जब्त कराया 133 क्विंटल चावल

\मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपने गृह जिले डिंडौरी के सूबखार स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचे. जहां चावल की गुणवत्ता ठीक न होने पर मंत्री ने फोन पर इसकी सूचना कलेक्टर और एसडीएम को दी. मंत्री का कहना है कि त्यौहारों के सीजन में हर परिवार अपने घरों में स्वादिष्ट भोजन बनाना चाहता है, लेकिन अगर उन्हें उचित गुणवत्ता का राशन नहीं मिलेगा तो कैसे त्यौहार मना पाएंगे.

घटिया किस्म के चावल को देख मंत्री ने विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मिलावट खोरों पर कार्रवाई कर रही है, जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने गृह जिले से शुरू की है. वहीं मौके पर मौजूद विक्रेता का कहना है कि यह पूरा चावल निगवानी गौदाम से है जो 133 क्विंटल है और चावल खनूजा राइस मिल का है जो बोरियों में चस्पा है.

मंत्री की सूचना पर डिंडौरी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह और खाद्य अधिकारी आर एम सिंह सूबखार पहुंचे और पंचनामा बनाकर चावल जब्ती का कार्रवाई की. एसडीएम का कहना है कि जिन राशन दुकानों पर खनूजा राइस मिल से चावल गया है वहां सभी दुकानों पर जांच की जाएगी और राइस मिलर पर कार्यवाही की जाएगी.

डिंडोरी। प्रदेश सरकार इन दिनों मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है. लगातार आ रही शिकायतों के बाद कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने उचित मूल्य दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए सैकड़ों क्विंटल अमानक चावल जब्त कराया. यह चावल खनूजा राइस मिल से जुनवानी गोदाम गरीबों को बांटने भेजा गया था.

राशन दुकान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री मरकाम, जब्त कराया 133 क्विंटल चावल

\मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपने गृह जिले डिंडौरी के सूबखार स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचे. जहां चावल की गुणवत्ता ठीक न होने पर मंत्री ने फोन पर इसकी सूचना कलेक्टर और एसडीएम को दी. मंत्री का कहना है कि त्यौहारों के सीजन में हर परिवार अपने घरों में स्वादिष्ट भोजन बनाना चाहता है, लेकिन अगर उन्हें उचित गुणवत्ता का राशन नहीं मिलेगा तो कैसे त्यौहार मना पाएंगे.

घटिया किस्म के चावल को देख मंत्री ने विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मिलावट खोरों पर कार्रवाई कर रही है, जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने गृह जिले से शुरू की है. वहीं मौके पर मौजूद विक्रेता का कहना है कि यह पूरा चावल निगवानी गौदाम से है जो 133 क्विंटल है और चावल खनूजा राइस मिल का है जो बोरियों में चस्पा है.

मंत्री की सूचना पर डिंडौरी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह और खाद्य अधिकारी आर एम सिंह सूबखार पहुंचे और पंचनामा बनाकर चावल जब्ती का कार्रवाई की. एसडीएम का कहना है कि जिन राशन दुकानों पर खनूजा राइस मिल से चावल गया है वहां सभी दुकानों पर जांच की जाएगी और राइस मिलर पर कार्यवाही की जाएगी.

Intro:एंकर _ मध्यप्रदेश की सरकार इन दिनों मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए पूरे एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है फिर भले क्या दूध और क्या राशन का अनाज! लगातार आ रही शिकायतों की जांच करने अपने ही ग्रह जिले के सूबखार इलाके में कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने उचित मूल्य दुकान पर छापामार कार्यवाही कर सैकड़ो क्विंटल अमानक चावल जब्त कराया।यह चावल खनूजा राइस मिल का बताया गया जो जुनवानी गोदाम से गरीबों को बांटने भेजा गया था। मंत्री के इस अन्दाज से नगर की जनता बेहद खुश है।


Body:वि ओ 01 देर शाम लगभग 6 बजे गिरते पानी मे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपने गृह जिले पहुँचे।जहाँ डिंडौरी के सूबखार इलाके स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मंत्री की नजर पड़ी।जहाँ सैकड़ो की तादात में राशन लेने लोग पहुँचे थे।मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने अपना वाहन रोका और अचानक शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर चावल को जांचा परखा, चावल की गुणवत्ता ठीक न होने पर मंत्री ने फ़ोन पर इसकी सूचना जिला के कलेक्टर और एसडीएम को दी।मंत्री ओमकार सिंह का कहना है कि उन्हें पता है कि त्योहारों के मद्देनजर हर परिवार अपने घरों में स्वादिष्ठ पकवान बनाना चाहता है जिसको परखने के लिए वे राशन की दुकान पहुँचे लेकिन घटिया किस्म के चावल को देख मंत्री जहाँ चिंता भी जाहिर की वही विभाग पर नाराज भी हुए।मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश की सरकार मिलावट खोरों पर कार्यवाही कर रही है जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने गृह जिले से शुरू की है।

वि ओ 02 वही मौके पर मौजूद शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता का कहना है कि यह पूरा चावल निगवानी गौदाम से है जो 133 क्विंटल है और चावल खनूजा राइस मिल का है जो बोरियों में चस्पा है।

वि ओ 03 वही मंत्री ओमकार सिंहः मरकाम की सूचना के बाद शासकीय उचित मूल्य दुकान सूबखार पहुँचे डिंडौरी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह और खाद्य अधिकारी आर एम सिंह ने चावलों को जब्त कर मौके पर पंचनामा की कार्यवाही की।एसडीएम डिंडौरी का कहना है कि चावल घटिया पाया गया जिसे जब्त किया जा रहा है वही अन्य दुकानों की भी जांच की जाएगी जहाँ जहाँ खनूजा राइस मिल का चावल गया है।वही जांच के बाद राइस मिलर पर कार्यवाही की जाएगी।

फाइनल वि ओ _ सूत्रों की माने तो जिले में राइस मिलर और अधिकारियों की साठ गांठ से गरीबो के हक में डाका डाला जा रहा है ।गुणवत्ता पूर्ण चावल की जगह घटिया किस्म का चावल मिलावट वाला दिया जा रहा है जिसे मवेशी भी खाना पसंद नही करते है।बहरहाल मंत्री ओमकार सिंह ने माना है कि उनके ग्रह जिले से मिलावट खोरों पर कार्यवाही की ये शुरुआत आगे भी जारी रहेगी जो एक चुनोती है।


Conclusion:बाइट 01 दिलीप जैन,हितग्राही
बाइट 02 ओमकार सिंह मरकाम,प्रदेश केबिनेट मंत्री
बाइट 03 रघुवर सिंह,सेल्समैन सूबखार शासकीय उचित मूल्य दुकान
बाइट 04 अखिलेश कुमार सिंह,एसडीएम डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.