डिंडौरी। शहर में आयोजित कृषि विज्ञान मेले के आयोजन में पहुंचे मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त अमित शाह ने डिंडौरी में सभा की थी तब यहां की जनता उन्हें सबक सिखा चुकी है. अब मेरे प्रभार के जिले उमरिया की बारी है.
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि उमरिया में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम कुछ खास असर नहीं करने वाला है. आदिवासी जनता अब सब जानने लगी है. बीजेपी हमें जनजातीय कहती है. लेकिन, में उनसे कहना चाहता हूं कि हम आदिवासी है, इसलिए हमारे मूल शब्द से खिलवाड़ न करे.
वही आगामी लोकसभा चुनाव में मंडला से कांग्रेस का प्रत्याशी कोन होगा. इस सवाल का जवाब देते हुये मंत्री मरकाम ने कहा कि हमारा केवल ही एक निशान है पंचा और हमारा एक ही नेता राहुल गांधी, इसलिए हम उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में होगी, क्योंकि अब राहुल गांधी का साथ देने के लिए प्रियंका गांधी भी आ गयी हैं.
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने की नयी पहल
वही इस कार्यक्रम में मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने एक नयी पहल की. उन्होंने कहा कि वे अब से किसी भी शासकीय आयोजनों और कार्यक्रमों में फूल, माला और गुलदस्ते से अपना स्वागत नहीं करवाएगें. क्योंकि इससे व्यर्थ में खर्च होता है. इसलिए अब से स्वागत में पेन-कॉपियां दी जाए जो बाद में उस क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों को वितरित कर दी जाएगी. उनकी इस पहल को अमल में लाते हुए कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने पुरुष और महिला ग्रामीणों को पेन कॉपी वितरित किए.