डिंडौरी। दिल्ली में मंगलवार सुबह से ही विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, जिसमें चौंकाने वाले परिणाम आने की संभावना है. दिल्ली में जहां भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. वहीं सभी दलों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. दोपहर 2 बजे तक के परिणाम सामने आने पर प्रदेश के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि है, अगर बाल कटेगा तो सामने ही गिरेगा.
मरकाम ने कांग्रेस का खाता नहीं खुलने के सवाल पर ईटीवी भारत को बताया कि चुनाव में जनता का जनादेश सामने आता है और लोकतंत्र का मूल अधिकार कांग्रेस ने देश को दिया है. देश को आजादी मिलने के बाद 1950 में कांग्रेस ने ही देश को संविधान दिया है, जिसमें जनता को अपने लिए बेहतर प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है.
भाजपा को शिकस्त मिलने के सवाल पर मंत्री ओमकार ने कहा कि जनता अपने अधिकार का सही उपयोग कर रही है. बहुत से राजनीतिक दल उम्मीदवारी के साथ मैदान पर उतरते हैं, पर जनता का निर्णय सर्वोपरि है, वहीं केजरीवाल सरकार बनने को लेकर कहा कि जनता का जनादेश स्पष्ट होने लगा है और जो होगा वह सामने होगा. बाल कटेगा तो सामने गिरेगा.