डिंडोरी। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडोरी पहुंचे जहां उन्होंने ने रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता आयाजित की. इस दौरान एक पत्रकार नें सवाल किया कि भाजपा के दलालों की वजह से केंद्रीय विद्यालय में पैसे लेकर बच्चों के एडमिशन किए गए हैं तो इस पर कुलस्ते बिफर गए और सफाई देते नजर आए.
दरअसल प्रेस वार्ता के दौरान किसी पत्रकार ने सवाल किया कि राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की आड़ में कुछ भाजपा के दलाल केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन दिलाने के नाम पर कोटे की एवज में पैसे वसूलते हैं. जिसके चलते गरीब परिवार के बच्चों को इसका फायदा नहीं मिलता. इस मामले पर कुलस्ते ने कहा है कि यह बात गलत है ऐसा कुछ भी नहीं है.
कुलस्ते ने कहा कि उनकी 30 साल की राजनीति में उन्होंने ने बहुत काम किया हैं. तब डिंडोरी ऊपर उठा है आज डिंडोरी में महाविद्यालय हो ,केंद्रीय विद्यालय हो, चाहे रेलवे का कोई भी विषय हो, एक आदर्श विद्यालय हो, मॉडल स्कूल हो, सब मेरे कार्यकाल के है. कांग्रेस एक भी उदाहरण का बता दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले आठ महीने में कुछ किया हो तो बताए.