डिंडौरी। जिले में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. ऐसे हालातों में भी अवैध रेत उत्खनन जारी है. ग्रामीण जान हथेली में रखकर बहती नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है. जिसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों से भी की है.
पुलिस से शिकायत के बाद भी रेत का अवैध उत्खनन नहीं रुक रहा है. अवैध रेत उत्खनन से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लिखनी गांव बताया जा रहा है. जहां नर्मदा नदी का तेज बहाव होने के बाद भी ग्रामीण पैसों के लालच में जान जोखिम में डाल कर रेत निकालने का काम कर रहे है.
इस वीडियो में रेत के अवैध उत्खनन में बच्चे भी देखे जा सकते है. ग्रामीण नदी मार्ग में आने जाने वाले मार्ग की बदहाली भी बता रहे है.ग्रामीणों के इस तरह अवैध उत्खनन कर जान की बाजी लगाने वाले वीडियों की जानकारी जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को लगी तो उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करवाने की बात कही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.