डिंडौरी। प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं डिंडौरी जिला मुख्यालय से आसपास के कई क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है.
बता दें कि डिंडौरी सहित आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं. हालात यह है कि शहर के मुख्य मार्ग पर भी पानी भर गया है. सड़कें जलमग्न होने से वाहनों की आवाजाही में खासी मुश्किलें बढ़ गई है.
वहीं बारिश थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वही डिंडौरी सहित शाहपुर, शहपुरा, विक्रमपुर, गाड़ासरई, बजाग, अमरपुर में भी बीती शाम से लगातार बारिश हो रही है. वहीं तेज बारिश के चलते डिंडौरी-अमरपुर का संपर्क टूट गया और समनापुर क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं.