डिंडौरी। डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ईश्वर ठाकुर की लापरवाही के चलते एक बच्ची का हाथ काटना पड़ा है. जिसकी शिकायत लेकर बच्ची का पिता मदद मांगने कलेक्टर के पास पहुंचा.
मामला रयपुरा हाई स्कूल का है, कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय आराधना झारिया स्कूल में गिर गई, जिसके बाद उसके हाथ फैक्चर हो गया. बच्ची को शिक्षक इलाज के लिए शहपुरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ईश्वर ठाकुर के द्वारा दिए गए इलाज के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद बच्ची को जबलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डॉक्टर की लापरवाही से काटना पड़ा बच्ची का हाथ, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - रयपुरा हाई स्कूल
डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक बच्ची का हाथ काटने का मामले सामने आया है, जिसकी शिकायत बच्ची के पिता ने कलेक्टर से की है. कलेक्टर ने मदद करने का आश्वासन दिया है और सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए हैं.
डिंडौरी। डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ईश्वर ठाकुर की लापरवाही के चलते एक बच्ची का हाथ काटना पड़ा है. जिसकी शिकायत लेकर बच्ची का पिता मदद मांगने कलेक्टर के पास पहुंचा.
मामला रयपुरा हाई स्कूल का है, कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय आराधना झारिया स्कूल में गिर गई, जिसके बाद उसके हाथ फैक्चर हो गया. बच्ची को शिक्षक इलाज के लिए शहपुरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ईश्वर ठाकुर के द्वारा दिए गए इलाज के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद बच्ची को जबलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Body:वि ओ 01 जनसुनवाई में जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे रयपुरा निवासी रवि झरिया ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि 27 जुलाई 2019 को उसकी 15 वर्षीय बेटी आराधना झरिया जो कक्षा 9 वी में रयपुरा हाई स्कूल में गिर गई थी जिसके चलते उसका बाया हाथ फैक्चर हो गया था । बच्ची को स्कूल के शिक्षकों द्वारा शहपुरा अस्पताल में पदस्थ डॉ ईश्वर ठाकुर से इलाज कराया गया ।डॉक्टर ईश्वर ठाकुर के घर इलाज भी एक निजी स्कूल के शिक्षक से कराया गया जिसने गलत इलाज कर दिया।बच्ची की तबियत बिगड़ने के बाद 30 जुलाई 2019 को रवि झरिया दोबारा डॉक्टर ईश्वर ठाकुर के पास बच्ची आराधना को लेकर पहुँचा जहाँ एक दिन अपने घर पर भर्ती कर बच्ची को जबलपुर भेज दिया गया।जहाँ रवि को ये जानकारी दी गई तो उसकी बच्ची आराधना के हाथों में गेंग्रीन फैल गई है और जान बचाने के लिए उसका बाया हाथ काटना पड़ेगा।
वि ओ 02 लाड़ प्यार से जिस पिता ने अपनी बच्ची को पाल पोस कर बड़ा किया उसकी जान बचाने के लिए रवि ने अपनी बच्ची के हाथ को कटवाया और बच्ची को लेकर इस पूरे मामले की लिखित शिकायत शहपुरा पुलिस से 12 अगस्त 2019 को की।लेकिन आरोप है कि बेरहम पुलिस को बच्चे का कटा हाथ देख कर भी दया नही आई और उसने आरोपीयो का साथ देते हुए उनपर कोई कार्यवाही नही की।
वि ओ 03 वही जनसुनवाई में जब पीढित पिता रवि झारिया अपनी बच्ची को लेकर कलेक्टर के सामने पहुँचा तो अपना दर्द बयां करते हुए कलेक्टर के पैरों पर जा गिरा और न्याय की गुहार लगाई जहाँ कलेक्टर ने रवि झारिया को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए जिला सीएमएचओ को पूरे मामले की जांच कर 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट सौपने के कड़े निर्देश दिए।
Conclusion:बाइट 01
बाइट 02 डॉ आर के मेहरा,सीएमएचओ डिंडौरी