डिंडौरी। जिला मुख्यालय सहित आस-पास के पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से नर्मदा सहित उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. डैम घाट, पुल घाट, शंकर घाट और इमली कुटी घाट जलमग्न हो गए हैं. डैम घाट पर बने मंदिर भी जलमग्न हो चुके हैं और नर्मदा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी घाटों पर आपदा प्रबंधन की टीम को तैनात कर दिया गया है.
शहर के सभी घाट नर्मदा में आई बाढ़ से डूब गए हैं. नदी का जलस्तर देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग रहा है. नर्मदा में आई बाढ़ को देखने और सेल्फी लेने के लिए लोग नर्मदा पुल और घाटों के आस-पास बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग को तो भूल ही गए. साथ ही इस दौरान घाटों पर जाना खतरे से खाली नहीं है. आलम ये है कि नर्मदा में बाढ़ के दौरान पूजा-पाठ का दौर भी जारी है.
मौजूदा हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीम को सभी घाटों पर तैनात कर दिया गया है. घाटों पर लोगों की भीड़ न जुटे, इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. नदी-नालों के उफान पर आने से नर्मदा किनारे के कई गांव से मवेशियों के बहने के भी वीडियो सामने आए हैं.