डिंडौरी। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनोट अपने एक दिवसीय दौरे पर डिंडौरी आए , जहां उन्होंने शहपुरा में योजना समिति की बैठक ली और जिले के सभी अधिकारियों से विकास को लेकर चर्चा की. बैठक में सभी विभागों के जिला प्रमुख सहित प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी मौजूद रहे.
जिले के विकास की जिम्मेदारी
योजना समिति की बैठक समाप्त होने के बाद तरुण भनोट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार का एजेंडा डिंडौरी जिले का संपूर्ण विकास है. डिंडौरी और शहपुरा के विकास की जिम्मेदारी मैं व्यक्तिगत तौर पर लेता हूं. हालांकि इसके लिए सीएम के निर्देश भी है कि ट्राईबल जिले को वापस मुख्यधारा में शामिल करना है.
बजट में जिले को मिले फायदा
बैठक में लिए गए निर्णयों पर उन्होंने कहा कि जनता की सरकार है जो जनता चाहती है वह कार्य हम कर रहे हैं. जो डिंडौरी के लिए महत्वपूर्ण कार्य है उनको बैठक में पास किया गया है. आगे प्रयास है कि उनको आगामी बजट में शामिल किया जाए. वहीं शहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर दिए ज्ञापन के सवाल पर उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया है.
वचन पत्र ही है चुनौती
बीजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती वचन पत्र है, जिसे हमने रखा है. उसके हर वचन का पालन करें. हम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की फिजूल की बातों पर ध्यान देकर अपना महत्वपूर्ण समय खराब नहीं करते. सरकार के 13 महीने के कार्यकाल में किसानों का कर्ज माफ, बिजली के बिल हाफ, माफियाओं पर कार्रवाई हुई, अपराधियों पर लगाम लगी तो है.
घर-घर जाएगी सरकार
आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि इसका अच्छा फीडबैक मिल रहा है. आगे प्रयास रहेगा कि बैठक जिला मुख्यालय को छोड़कर ग्रामीण अंचलों के अंदर हो जिससे आम लोग और भी ज्यादा जुड़ पाए. शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के पास जाने पर विश्वास करती है जो भोपाल के चक्कर 15 सालों से लगा रहे थे वह अध्याय अब समाप्त हो चुका है अब सरकार लोगों के घर घर आएगी.