डिंडौरी। जिले के सरकारी अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायतें थमने का नाम नही ले रही हैं. जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा डॉक्टरों की लापरावाही के चलते कई ऐसी घटनाएं भी सामने आईं है जिसमें मरीजों की जान पर बन आई थी. हाल ही में 11 अक्टूबर की रात, एक्सीडेंट के चलते एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मरीजे का चेकअप ही नहीं किया.
इसके अलावा जिले की शहपुरा तहसील के स्वास्थ्य केंद्र में भी पदस्थ डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत जबलपुर कमिश्नर को सौंपी गई थी.
हालांकि जिले में डॉक्टरों लापरवाही आम हो गई है. बीते महीने में शहपुरा थाने क्षेत्र में डॉक्टर के गलत इलाज के चलते 15 साल की बच्ची का हाथ काटना पड़ा था.
इन सब मामलों को ध्यान में रखते कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने सभी मामलों की जांच करने का आश्वासन दिया है.