डिंडौरी| लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 6 सीटों पर वोट डला जा रहा हैं लेकिन मंडला लोकसभा सीट के डिंडौरी जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक भी वोट नहीं डाला गया है. शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.
जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 59 ग्राम अमठेरा के ग्रामीणों ने अभी तक एक भी वोट नहीं डाला है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे गांव में सिंचाई परियोजना के बिलगढ़ा बांध से पानी नहीं आ जाता तब तक हम वोट नहीं डालेंगे. जितना जरूरी मतदान है उतना ही जरूरी हमारे लिए पानी है, हमने इसके लिए कई बार प्रशासन से गुजारिश की लेकिन आज तक हमारी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
मतदान बहिष्कार की सूचना पाते ही शहपुरा एसडीएम ऋषभ जैन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया है लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने अब तक एक भी वोट नहीं डाला. आपको बता दें कि अमठेरा से 2-3 किलोमीटर की दूरी पर ही बिलगढ़ा बांध बना हुआ है. वहां से नहर लाने की मांग पर ग्रामीण अड़े हुए हैं.